• English
    • Login / Register

    क्लच केबल में खराबी, हुंडई ने वापस बुलाई 7,657 इयॉन

    प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2016 12:16 pm । nabeel

    30 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई ने एंट्री लेवल हैचबैक इयॉन की 7,657 यूनिटों को वापस मंगवाने (रिकॉल) की घोषणा की है। हुंडई के मुताबिक इन कारों की क्लच केबल में गड़बड़ी का पता चला है जिसकी वजह से बैटरी केबल के डैमेज़ होने का खतरा बना हुआ है। ये सभी कारें 1 जनवरी 2015 से 31 जनवरी 2015 के बीच बनी है।

    कंपनी का कहना है कि इस गड़बड़ी को सुधारने के लिए प्रभावित कारों की जांच के बाद बैटरी केबल को बदला जाएगा। यह सर्विस निशुल्क होगी।  

    बात करें हुंडई इयॉन की तो भारतीय बाजार में यह कार काफी लम्बी समय से मौजूद है। यहां इसका मुकाबला मारूति सुजु़की की ऑल्टो और रेनो क्विड से है। इयॉन में दो पेट्रोल इंजनों का विकल्प मिलता है। इसमें पहला है 814 सीसी का इंजन जो 56 पीएस की पावर देता है। पावरफुल वर्जन में 1.0 लीटर का कप्पा इंजन दिया गया है। जो 69 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    मार्केट में इयॉन को एक साल पहले आई  रेनो क्विड से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। 799 सीसी के अलावा क्विड में अब 1.0 लीटर का इंजन भी उपलब्ध हो गया है। ऐसे में इयॉन की चुनौतियां और बढ़ गई हैं।  

    was this article helpful ?

    हुंडई इयॉन पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience