Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 हुंडई वरना को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2023 01:47 pm । सोनूहुंडई वरना

इंडिविजुअल एसेसरीज के अलावा इस नई सेडान के साथ तीन एसेसरी पैक का ऑप्शन भी मिल रहा है

हुंडई ने हाल ही में छठवीं जनरेशन वरना को भारत में लॉन्च किया है। यह चार वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। अगर आप अपनी वरना कार को अलग और ज्यादा मॉडर्न बनाना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी ने कई कस्टमाइज एसेसरीज की भी पेशकश की है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास

सबसे पहले नजर डालते हैं वरना के साथ मिल रहे एसेसरीज पैक परः

स्टाइल पैक- 20,027 रुपये

प्रीमियम पैक - 24,292 रुपये

फरोशस पैक - 28,740 रुपये

  • साइड फेंडर फिन
  • ब्लैक ओआरवीएम कवर गार्निश
  • हेडलैंप्स और टेललैंप्स गार्निश
  • डोर वाइजर पर क्रोम इनसर्ट
  • साइड मोल्डिंग
  • कुशन
  • 3डी मैट और बूट मैट
  • ओआरवीएम कवर पर क्रोम गार्निश
  • फ्रंट ग्रिल गार्निश
  • बूट गार्निश
  • साइड मोल्डिंग
  • डोर वाइजर पर क्रोम इनसर्ट
  • ड्यूल लेअर मैट
  • 3डी बूट मैट
  • हेडरेस्ट कुशन
  • बूटलिप स्पॉइलर
  • फ्रंट एयरो फिन
  • साइड फेंडर फिन
  • फ्रंट ग्रिल और बूट गार्निश
  • साइड मोल्डिंग
  • डोर वाइजर पर क्रोम इनसर्ट
  • 3डी फ्लोर और बूट मैट
  • कुशन

एसेसरीज पैक के अलावा हुंडई ने इंडिविजुअल एसेसरीज का ऑप्शन भी रखा है जिनकी डीटेल नीचे दी गई हैः

एक्सटीरियर

एसेसरीज

कीमत

कार कवर

4,999 रुपये

साइड फेंडर फिन

949 रुपये

ओआरवीएम कवर गार्निश - ब्लैक

1,799 रुपये

ओआरवीएम कवर गार्निश - क्रोम

1,999 रुपये

टेललैंप गार्निश

1,299 रुपये

रियर बूट गार्निश

1,999 रुपये

बॉडी साइड मोल्डिंग

3,999 रुपये

हेडलैंप्स गार्निश

1,685 रुपये

फ्रंट ग्रिल गार्निश

2,499 रुपये

स्पॉइलर

4,999 रुपये

फ्रंट एयरो फिन

3,999 रुपये

डोर वाइजर - क्रोम लाइन इनसर्ट

2,999 रुपये

केबिन

एसेसरीज

कीमत

स्टीयरिंग व्हील कवर

799 रुपये

हेडरेस्ट कुशन

1,299 रुपये

कुशन

1,599 रुपये

ड्यूयल लेअर मैट

7,199 रुपये

कार्पेट मैट - प्रीमियम

3,499 रुपये

3डी मैट

3,399 रुपये

3डी बूट मैट

2,299 रुपये

एडब्ल्यूएम - डिजाइनर

2,399 रुपये

सनशेड - रो ए + बी

3,499 रुपये

सनशेड - रो ए + बी + आर

4,499 रुपये

रेड स्टिचिंग के साथ जेट ब्लैक सीट कवर

9,999 रुपये

इंक ब्लैक रेड सीट कवर

8,999 रुपये

क्रीम बैज चॉकलेट ब्राउन सीट कवर

8,999 रुपये

डिजाइनर इंटीरियर के साथ क्रीम बैज सीट कवर

9,999 रुपये

क्रीम बैज सीट कवर

9,999 रुपये

हुंडई जल्द ही इंटीग्रेटेड सीट कवर और स्पोर्टी रियर स्किड प्लेट जैसी कई एसेसरीज की भी पेशकश करेगी।

इंजन

2023 हुंडई वरना दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (115पीएस और 144एनएम) 6-स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ, और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड (160पीएस और 253एनएम) 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

फीचर और सेफ्टी

नई वरना कार में ड्यूल-इंटीग्रेटेड डिस्प्ले (10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटो और इंफोटेनमेंट के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सिंगल पैन सनरूफ, और 8-स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: एक्सटर’ नाम से आएगी हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कार, टाटा पंच को देगी टक्कर

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

कीमत और कंपेरिजन

2023 हुंडई वरना की कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया से है।

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 211 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

S
saurabh sanyal
May 7, 2023, 6:31:22 PM

Outstanding car in the price range

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत