हुंडई आयोनिक 9 ईवी से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 620 किलोमीटर तक की देगी रेंज
प्रकाशित: नवंबर 22, 2024 12:32 pm । भानु
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
-
हुंडई की लेटेस्ट ईवी है आयोनिक 9 जिसे आयोनिक 5 और आयोनिक 6 के ऊपर किया जाएगा पोजिशन
-
2025 की शुरूआत तक कोरियन और अमेरिकन मार्केट्स में की जाएगी लॉन्च
-
हेडलाइट्स पर पिक्सल एलईडी एलिमेंट्स, डेटाइम रनिंग लैंप्स और टेल लाइट्स के साथ बॉक्सी डिजाइन दिया गया है इसे
-
19 इंच के व्हील्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं इसमें जबकि 20 से 21 इंच तक अपग्रेड कराने का दिया गया है ऑप्शन
-
ड्युअल टोन कलर थीम, लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है इसके केबिन में
-
ड्युअल 12.3 इंच डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स जैसे दिए गए हैं फीचर
-
मल्टीपल एयरबैग और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार
हुंडई ने आयोनिक 9 ईवी से इंटरनेशनल मार्केट में पर्दा उठा दिया है जो कि कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी के ग्लोबल लाइनअप में इसे आयोनिक 5 और आयोनिक 6 के ऊपर पोजिशन किया गया है। ये एक 3 रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो कि काफी फीचर लोडेड है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 620 किलोमीटर है।
आयोनिक 9 को कोरियन और अमेरिकन मार्केट में 2025 की शुरूआत तक लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद ये यूरोप और दूसरे बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। हुंडई की इस नई फ्लैगशिप एसयूवी की बाकी डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:
एक्सटीरियर
हुंडई आयोनिक 9 को किआ ईवी9 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है और किआ ईवी9 भी एक बॉक्सी डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक कार है।
इसके फ्रंट में अपराइट बोनट दिया है जिसके नीचे ब्लैक स्ट्रिप दी गई है और यहां एलईडी लाइट बार भी दी गई है। इस लाइट बार में कई पिक्सल शेप्ड एलईडी लाइट एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके बंपर पर दो हेडलाइट्स यूनिट्स दी गई है जहां वर्टिकल पोजिशन में पिक्सल एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके बंपर के लोअर पोर्शन को सिल्वर फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है जिसके बीच में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो आयोनिक 9 में बॉडी कलर स्लीक आउटसाइड रियरव्यू के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। कस्टमर्स इसमें कैमरा बेस्ड ओआरवीएम का ऑप्शन भी ले सकते हैं। इसके बी और सी पिलर को ब्लैक कलर दिया गया है और इस कार में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। हुंडई ने इसमें 19 इंच के व्हील्स स्टैंडर्ड दिए हैं, जबकि इसमें 20 से 21 इंच तक व्हील्स अपग्रेड कराने का भी ऑप्शन दिया गया है। इसमें बॉडी कलर व्हील आर्क दिए गए हैं और डोर के नीचे ब्लैक स्ट्रिप भी इसकी पूरी लंबाई को कवर कर रही है। इसमें एयरोडायनैमिक्स को बेहतर करने के लिए सिल्वर रूफ रेल्स भी दी गई है।
बैक पोर्शन की बात करें तो इसमें पिक्सल एलईडी एलिमेंट्स के साथ वर्टिकल पोजिशन वाली टेललाइट्स दी गई है। इसकी टेललाइट्स हाई माउंटेड स्टॉप लैप से कनेक्टेड है जो कि रियर विंडशिल्ड के ऊपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें रियर फॉग लैंप का डिजाइन भी पिक्सलेटेड है जो कि बंपर के बीच में दिया गया है। बंपर के लोअर पोर्शन को ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है जिसके दोनों तरफ दो रिफ्लेक्टर्स दिए गए हैं।
किआ ईवी9 के कंपेरिजन में हुंडई आयोनिक 9 ईवी का साइज इस प्रकार से है:
हुंडई आयोनिक 9 |
किआ ईवी9 |
अंतर |
|
लंबाई |
5,060 मिलीमीटर |
5,015 मिलीमीटर |
+ 45 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,980 मिलीमीटर |
1,980 मिलीमीटर |
कोई अंतर नहीं |
ऊंचाई |
1,790 मिलीमीटर |
1,780 मिलीमीटर |
+ 10 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
3,130 मिलीमीटर |
3,100 मिलीमीटर |
+ 30 मिलीमीटर |
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म
इंटीरियर
हुंडई आयोनिक 9 ईवी के केबिन में ड्युअल टोन कलर थीम दी गई है और आयोनिक 9 का लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक नजर आ रहा है, जिसपर कर्व्ड ड्युअल स्क्रीन सेटअप और स्लीक एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसमें 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो कि हुंडई आयोनिक 5 के स्टीयिरंग व्हील से इंस्पायर्ड लग रहा है और इसके लोअर स्पोक्स को सिल्वर फिनिशिंग दी गई है। इसके सेंटर कंसोल पर टैरेन और ड्राइव मोड्स दिए गए हैं और यहां इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स भी मौजूद है।
आयोनिक 9 की सीट्स पर लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है और सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। इसके 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स दी गई है जो कि 180 डिग्री तक रोटेट हो सकती है। वहीं इसके 7 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर बेंच टाइप सीट दी गई है। इसकी फ्रंट और सेकंड रो सीटें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल है और पूरी तरह से रिक्लाइन हो सकती है जिनके साथ मसाज फंक्शन भी दिया गया है।
फीचर और सेफ्टी
जैसा कि पहले भी बताया गया, आयोनिक 9 एक फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कार है। इसमें टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3 इंच की डिस्प्ले के साथ पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है।
इसके अलावा इसमें 8 स्पीकर साउंड सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है जिसे 14 स्पीकर के साउंड सिस्टम के साथ अपडेट कराया जा सकता है, जिसमें नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी दिया गया है। साथ ही इसमें डिजिटल एंटीना भी दिया गया है जो कि हुंडई की किसी कार में पहली बार दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, एडीएएस और सभी सीटों के लिए 3 पॉइन्ट सीट बेल्ट दी गई है।
बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर
हुंडई आयोनिक 9 ईवी में 110.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो या तो रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है या फिर दोनों एक्सल से जुड़ा मिलेगा। इसे दो वेरिएंट्स लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
वेरिएंट्स |
लॉन्ग रेंज |
परफॉर्मेंस |
|
आरडब्ल्यूडी |
एडब्ल्यूडी |
एडब्ल्यूडी |
|
बैटरी पैक |
110.3 केडब्ल्यूएच |
||
पावर |
218 पीएस |
95 पीएस (फ्रंट एक्सल) / 218 पीएस (रियर एक्सल) |
218 पीएस (फ्रंट/रियर एक्सल) |
टॉर्क |
350 एनएम |
255 एनएम (फ्रंट एक्सल) / 350 एनएम (रियर एक्सल) |
350 एनएम |
डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज |
620 किलोमीटर |
उपलब्ध नहीं |
उपलब्ध नहीं |
इसके ऑल व्हील ड्राइव वर्जन को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 5.2 सेकंड्स का समय लगेगा, जिसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। आयोनिक 9 को 350 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 24 मिनट लगेंगे।
यह भी पढ़ें: नई टोयोटा कैमरी भारत में 11 दिसंबर को होगी लॉन्च
संभावित कीमत और कंपेरिजन
हुंडई आयोनिक 9 का भारत में लॉन्च होना अभी कंफर्म नहीं हुआ है। यदि ये यहां लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला किआ ईवी9 से रहेगा और इसकी कीमत भी 1.30 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपये तक रखी जा सकती है।