Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई आयोनिक 5 के आईसीसीयू में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 1700 से ज्यादा कार

प्रकाशित: जून 06, 2024 07:03 pm । सोनूहुंडई आयनिक 5

  • अप्रैल 2024 तक तैयार हुई यूनिट्स में इस खराबी का पता चला है।

  • इससे 12वॉट बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है, जो इलेक्ट्रिक कार के जरूरी कंपोनेंट को पावर सप्लाई करती है।

  • हुंडई आयोनिक 5 ऑनर नजदीकी हुंडई ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर अपनी ईवी को इंस्पेक्शन के लिए लेकर जा सकते हैं।

  • अगर कार में समस्या मिलती है तो खराब पार्ट को फ्री में बदला जाएगा।

  • इसमें 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 631 किलोमीटर तक बताई गई है।

  • आयोनिक 5 की कीमत 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

हुंडई आयोनिक 5 को भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में जनवरी 2023 में उतारा गया था। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को यहां असेंबल करके बेचा जाता है। अब आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (आईसीसीयू) में तकनीकी खामी का पता चला है, जिसके चलते कंपनी ने इसकी 1744 यूनिट वापस बुलाई है। यह खराबी अप्रैल 2024 तक तैयार हुई कार में सामने आई है।

आईसीसीयू क्या है?

इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (आईसीसीयू) एक कंट्रोलर के रूप में काम करता है, जो मेन बैटरी पैक के हाई वोल्टेज को कम करके 12वॉट बैटरी (सेकंडरी बैटरी) को चार्ज करता है। आईसीसीयू व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शनैलिटी के जरिए कार से जुड़े दूसरे उपकरणों को भी पावर सप्लाई करता है। आईसीसीयू में खराबी से 12वॉट बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ी की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्पीकर और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे जरूरी कंपोनेंट को पावर सप्लाई करती है।

कार मालिक क्या कर सकते हैं?

हुंडई आयोनिक 5 ऑनर्स अपनी गाड़ी को नजदीकी हुंडई ऑथोराइज्ड वर्कशॉर्क पर इंस्पेक्शन के लिए लेकर जा सकते हैं। संभवतः कंपनी भी प्रभावित व्हीकल ऑनर्स से इंस्पेक्शन के लिए संपर्क कर सकती है। अगर आपकी गाड़ी में समस्या मिलती है तो बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के प्रभावित पार्ट को रिप्लेस किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत के टॉप-5 सबसे फास्ट ईवी चार्जर्स और उनकी पावर के बारे में सबकुछ जानिए यहां

आयोनिक 5 बैटरी और रेंज

भारत में हुंडई आयोनिक 5 में सिंगल बैटरी पैक दिया गया है, और इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

बैटरी पैक

72.6 केडब्ल्यूएच

पावर

217 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एआरएआई)

631 किलोमीटर

आयोनिक 5 में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में ऐसे कन्वर्ट करा सकते हैं आप, जानिए इससे जुड़े प्रोसेस,कानूनी प्रक्रिया,फायदे और कॉस्ट के बारे में

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई आयोनिक 5 की कीमत 46.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसका मुकाबला बीवाईडी सील और किआ ईवी6 से है। इसे वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः हुंडई आयोनिक 5 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 499 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

D
dr indu renjith
Aug 19, 2024, 11:14:43 AM

My ioniq 5 brought on April electric system issue started in June past 2months the vehicle is at service centre....they are not ready to replace instead they just initiating battery change.

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत