हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार ने 1,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार
-
हुंडई आयोनिक 5 को 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था।
-
यह भारत में हुंडई की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है।
-
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 217 पीएस पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
-
इसकी सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है।
-
इसमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी को भारत में ही तैयार किया गया है, यहां इसकी कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
हुंडई आयोनिक 5 को भारत में लॉन्च हुए लगभग एक साल होने वाले हैं। यहां इस गाड़ी को जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक कार ने लगभग एक साल के अंदर 1,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। आयोनिक 5 का भारत में कैसा रहा अब तक का सफर, इसके बारे में जानेंगे आगे:
हुंडई की अब तक की सबसे महंगी कार
आयोनिक 5 को 2023 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था और यह भारत में हुंडई की सबसे महंगी कार है। इस इलेक्ट्रिक कार को दिसंबर 2022 में बुकिंग शुरू होने के महज दो महीने के अंदर 650 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए थे।
हुंडई की सबसे महंगी कार होने के बावजूद भी इसकी कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसके चलते यह एक वैल्यू फॉर मनी कार साबित होती है। वहीं, हुंडई आयोनिक5 के मुकाबले में मौजूद किआ ईवी6 आरडब्ल्यूडी की कीमत 60.95 लाख रुपये से शुरू होती है। ईवी6 को यहां इंपोर्ट करके बेचा जाता है। इसकी ज्यादा कीमत की वजह इस पर लगने वाले एडिशनल टैक्स हैं।
बैटरी पैक, मोटर, रेंज और चार्जिंग
आयोनिक 5 भारतीय वर्जन में 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दी गई है जो 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देती है। यह गाड़ी रियर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ आती है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है।
यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 150 किलोवॉट और 50 किलोवॉट चार्जर सपोर्ट करती है। यह गाड़ी 150 किलोवाट चार्जर के जरिये 0 से 80 प्रतिशत 21 मिनट में चार्ज हो जाती है, जबकि 50 किलोवाट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में इसे एक घंटे का समय लगता है।
यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां
फीचर
आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत व मुकाबला
हुंडई आयोनिक 5 कार को भारत में ही तैयार किया गया है और यहां इस गाड़ी की कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किआ ईवी6 से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, बीएमडब्ल्यू आई4 और अपकमिंग स्कोडा एन्याक आईवी से है।
यह भी देखेंः हुंडई अयोनिक 5 ऑन रोड प्राइस