Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एलीट आई-20 ने छुआ 1.5 लाख बिक्री का आंकड़ा

संशोधित: नवंबर 27, 2015 01:19 pm | raunak
23 Views

हुंडई मोटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि उनकी सेकेंड जनरेशन एलीट आई-20 ने 1,50,000 कारों की बिक्री की आंकड़ा पार कर लिया है। यह आंकड़े केवल घरेलू बिक्री के हैं। इनमें निर्यात (एक्स्पोर्ट) के रिकाॅर्ड को शामिल नहीं किया गया है। सेकेंड जनरेशन हैचबैक को पिछले साल मार्च में लाॅन्च किया गया था। तभी से भारतीय कार बाजार में इसकी खासी मांग बनी हुई है। कंपनी का मनाना है कि भारतीय कार बाजार के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के 66 फीसदी हिस्से पर एलीट-आई 20 का कब्जा है। एलीट आई-20 साल 2015 का ‘इंडियन कार आॅफ द ईयर' खिताब भी हासिल कर चुकी है।

वैसे तो लम्बे समय तक एलीट आई-20 ने अपने सेगमेंट पर राज किया है लेकिन इसी साल लाॅन्च हुई नई होंडा जैज़ व मारूति सुजु़की बलेनो ने इसे कड़ी टक्कर दी है। लिहाजा हुंडई ने होंडा जैज़ के लाॅन्च के कुछ समय बाद ही एलीट-आई 20 व आई-20 एक्टिव माॅडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश की थी। हालांकि जैज़ व बलेनो ने एलीट आई-20 की बिक्री को प्रभावित जरूर किया है लेकिन उसके बाद भी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एलीट आई-20 की सफलता का दौर जारी है।

हुंडई एलीट आई-20 की इस सफलता पर एचएमआईएल (हुंडई मोटर इंडिया लि.) सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ‘हम एलीट आई-20 की घरेलू स्तर पर 1.50 लाख बिक्री से काफी खुश हैं। बिक्री के यह आंकड़े हुंडई के उत्पादों पर ग्राहकों का अटूट विश्वास का प्रतीक है। हम ग्राहकों, चैनल पार्टनर, कर्मचारियों और मीडिया को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने एलीट आई-20 की इस एेतिहासिक सफलता में योगदान दिया है।'

यह भी पढ़ें :

Share via

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत