जेनेसिस- हुंडई का नया लग्ज़री ब्रांड
प्रकाशित: नवंबर 07, 2015 11:15 am । raunak
- 15 Views
- Write a कमेंट
कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने अपना नए लग्ज़री ब्रांड ‘जेनेसिस’ की शुरूआत की है, जिसे विश्वस्तर पर सभी लग्ज़री ब्रांड को कड़ी टक्कर देने के लिए ग्लोबल आॅटो मार्केट में उतारा गया है। अपने शुरूआती दौर में इस ब्रांड की कारों को कोरिया, चाइना, उत्तरी अमेरिका व मिडिल एस्टर्न मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जाएगा और बाद में अपनी पूरी क्षमता के साथ इस लग्ज़री ब्रांड को यूरोप और शेष बचे एशिया में भी पहुंचा दिया जाएगा।
इस ब्रांड डिज़ाइन की बात करें तो जेनेसिस ब्रांड की कारों को को नई प्रेसटीज़ डिज़ाइन डिवीज़न के प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इस डिज़ाइन को पूर्व में आॅडी, बेंटले, लेम्बोर्गिनी, सीट और स्कोडा माॅडल्स में प्रयोग किया जा चुका है।
जानकारी देते हुए हुंडई मोटर कंपनी के वाइस चेयरमैन यूवीसन चुंग ने बताया कि ‘हमने जेनेसिस लग्ज़री ब्रांड को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है जो समय और मेहनत की बचत कर स्मार्ट ड्राईविंग का अनुभव करना चाहते हैं। जेनेसिस ब्रांड उन सभी की उम्मीदों को पूरा करने और हमारा ब्रांड रणनीति के माध्यम से बाजार का लीडर बनने में सक्षम है।’
कोरियन कंपनी ने स्पष्ट किया कि जेनेसिस को एक नए नाम, लोगो और एक नए प्लेटफार्म पर लाॅन्च किया जाएगा, जिसका डिज़ाइन स्ट्रक्चर और यहां तक की सर्विस सेन्टर तक हुंडई से बिलकुल अलग होंगे। हुंडई वर्तमान में जेनेसिस के नाम से एक सेडान की बिक्री कर रहा है जो हुंडई के नाम से नहीं, जेनेसिस के साइन लोगो के साथ ही आती है।
जेनेसिस माॅडल सीरीज़ में ग्राहकों के लिए नई टेकनोलाॅजी के साथ बेहतर ड्राइविंग परफोरमेंस, कम्फर्ट फीचर्स और लग्ज़री सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। कुछ इस तरह का कहना है हुंडई मोटर आर एंड डी के हैड और वाईस चेयरमैन वुंगचुंग येंग का। आगे उन्होंने बताया कि ‘इस ब्रांड की शुरूआत हमारे ग्राहकों को पूरी तरह ध्यान में रखकर की गई है जो बिना किसी परेशानी के लिए उनकी सभी जरूरी उम्मीदों और जरूरतों को पूरा कर सकेगा।’
यह भी पढ़ें