इन 12 तस्वीरों के जरिए देखिए नई हुंडई आई20 की पूरी डीटेल के साथ इसके लुक्स

प्रकाशित: अगस्त 24, 2021 07:29 pm । भानुहुंडई आई20 n line 2021-2023

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने आई20 एन लाइन के इंडियन मॉडल से पर्दा उठा दिया है जो रेगुलर ​आई20 का ही एक ज्यादा स्पोर्टी वर्जन है। इस कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं और इसके स्टीयरिंग और सस्पेंशन को भी अलग तरह से ट्यून किया गया है। हमनें अभी तक इस कार को ड्राइव तो नहीं किया है मगर इसकी काफी फोटोज़ हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनके जरिए हम आपको इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में बताएंगे। 

एक्सटीरियर

फ्रंट 

नई हुंडई आई20 एन लाइन में चीकर्ड फ्लैैग ग्रिल,नए डिजाइन का बंपर,बंपर स्कर्ट पर रेड एसेंट्स और नई फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है। इसके फ्रंट प्रोफाइल पर काफी जगहों में ग्लॉस ब्लैक कलर की फिनिशिंग भी नजर आ रही है। 

साइड

आई20 एन लाइन में एन लाइन लोगो के साथ ड्युल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इनमें रेड ब्रेक कैलिपर्स,साइड स्कर्ट पर रेड स्ट्रिपिंग और फ्रंट फेंडर एन लाइन की बैजिंग भी देखी जा सकती है। वहीं इस कार में रियर डिस्क ब्रेक भी नजर आ रहे हैं। इसके ए और सी पिलर पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग भी की गई है। 

रियर 

इसके रियर प्रोफाइल में रियर स्पॉयलर पर साइड विंग्स इंटीग्रेट किए गए है। वहीं इसमें नए डिजाइन के बंपर के साथ फॉक्स डिफ्युजर,ट्विन टिप एग्जॉस्ट जैसे एलिमेंट्स के साथ बूट पर एन लाइन की बैजिंग भी दी गई है। 

कलर्स 

नई एन लाइन में थंडर ब्लू कलर के साथ टाइटन ग्रे,फिएरी रेड और पोलर व्हाइट के भी ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें ग्लॉस ब्लैक रूफ के साथ ब्लू और रेड कलर का कॉम्बिनेशन भी दिया जाएगा। 

इंटीरियर 

डैशबोर्ड 

आई20 एन लाइन के डैशबोर्ड का लेआउट रेगुलर आई20 से ही मिलता जुलाता रहेगा। हालांकि इसमें एसी वेंट्स पर रेड एसेंट्स की हाइलाइटिंग की गई है। रियर एसी वेंट्स और डोर सिल्स पर भी ये रेड एसेंट्स नजर आ रहे हैं। 

सीट्स

इसकी ऑल ब्लैक सीट्स पर को लैदर से कवर किया गया है और हेडरेस्ट पर 'एन' की बैजिंग नजर आ रही है और सीटों पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग भी की गई है। ये डिजाइन रियर सीट को भी दिया गया है मगर इनमें एन की बैजिंग मौजूद नहीं है। 

स्टीयरिंग व्हील

नई आई20 एन लाइन में डार्क क्रोम इंसर्ट्स के साथ नए 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील,ऑडियो/टेलीफोन कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल के स्विच भी दिए गए हैंं। इसमें ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए पैडल शिफ्टर्स का एक्सक्लूसिव फीचर भी मिलेगा। 

एंबिएंट लाइटिंग 

रेगुलर आई20 में ब्लू लाइटिंग दी गई है जबकि आई 20 एन लाइन वेरिएंट्स में रेड एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। 

इंजन

 

हुंडई की इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) स्पोर्टी ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 9.9 सेकंड्स का समय लगेगा। 

ट्रांसमिशन

इस टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें रेगुलर आई20 की तरह ही 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) और 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) दिए गए हैं। दोनों ​टाइप के गियरबॉक्स के लिवर पर 'एन' लोगो भी नजर आएगा। 

हुंडई आई20 एन लाइन को 2 सितंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई और टाटा अल्ट्रोज़ आई-टर्बो से होगा।  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 n line 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience