फोटो गैलरी: ऐसी दिखती है हुंडई की छोटी एसयूवी
हुंडई ने ग्रेटर नोयडा में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में सब 4-मीटर एसयूवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया है। इसे एचएनडी-14 नाम दिया गया है, वैसे इसे कारलीनो भी कहा जा रहा है। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगा। संभावना जताई जा रही है कि इसे आने वाले कुछ सालों में लॉन्च किया जाएगा।
एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसका डिजायन बॉक्सी सा है। जिसे देखकर कयास लगाया जा सकता है कि हुंडई एसयूवी के मामले में शार्प डिजायन से इतर नई थीम पर काम कर रही है। इंजन के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। संभावना है कि इसमें एलीट-आई-20 में दिया गया इंजन आ सकता है। ऐसी भी अटकलें हैं कि इसमें हुंडई का नया 1.0 लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।
बाकी जानकारी के लिए देखते हैं हुंडई की इस छोटी एसयूवी की तस्वीरें...