भारत के सबसे बड़े आउटडोर लेगो ब्रिक्स इंस्टॉलेशन पर डिस्प्ले हुई हुंडई एक्सटर
संशोधित: अगस्त 22, 2023 10:29 am | सोनू | हुंडई एक्सटर
- 785 Views
- Write a कमेंट
इस बिलबोर्ड को बनाने में 3 लाख से ज्यादा लेगो ब्रिक्स लगे और इसे 1200 घंटे से ज्यादा समय में तैयार किया गया
हुंडई ने गुरुग्राम के साइबर हब में भारत का सबसे बड़ा आउटडोर लेगो ब्रिक्स इंस्टॉलेशन किया है और कंपनी ने इस पर एक्सटर माइक्रो एसयूवी को शोकेस किया है। इस लेगो इंस्टॉलेशन को एक बिलबोर्ड का शेप दिया गया है, जिसमें 3,02,406 लेगो ब्रिक्स लगी है।
इस इंस्टॉलमेंट के लिए 28 लेगो आर्टिस्ट की टीम ने काम किया और इसे तैयार करने में 1200 घंटे से ज्यादा का समय लगा, और इसे असेंबल करने में चार दिन का वक्त लगा। इस बिलबोर्ड को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ‘लेगो ब्रिक्स से तैयार हुए सबसे बड़े होर्डिंग’ का खिताब मिला है।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू
हुंडई मोटर इंडिया लि. के मार्केर्टिंग वर्टिकल हेड विराट खुल्लर ने कहा कि “हुंडई में हम हमेशा नए और इनोवेटिव चीजों की खोज करते रहते हैं और हमारे उपभोक्ताओं इंगेज और उत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह इंस्टॉलेशन हमारी हुंडई एक्सटर लॉन्च कैंपेन का हिस्सा है जो आउटडोर मार्केटिंग और ब्रांड कनेक्शन को नए तरीके से परिभाषित करता है।”
हुंडई एक्सटर की बुकिंग मई में शुरू हुई थी और अब तक इस कार को 50,000 से ज्यादा बुकिंग आंकड़े मिल चुके हैं। इस माइक्रो एसयूवी कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू और ट्यूसॉन एसयूवी हुई महंगी, 48,000 रुपये तक बढ़ी कीमतें
लेगो बिलबोर्ड 17 सितंबर 2023 तक डिस्प्ले किया जाएगा। इस इंस्टॉलमेंट को लेकर आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस