• English
  • Login / Register

भारत के सबसे बड़े आउटडोर लेगो ब्रिक्स इंस्टॉलेशन पर डिस्प्ले हुई हुंडई एक्सटर

संशोधित: अगस्त 22, 2023 10:29 am | सोनू | हुंडई एक्सटर

  • 785 Views
  • Write a कमेंट

इस बिलबोर्ड को बनाने में 3 लाख से ज्यादा लेगो ब्रिक्स लगे और इसे 1200 घंटे से ज्यादा समय में तैयार किया गया

Hyundai Exter LEGO Billboard

हुंडई ने गुरुग्राम के साइबर हब में भारत का सबसे बड़ा आउटडोर लेगो ब्रिक्स इंस्टॉलेशन किया है और कंपनी ने इस पर एक्सटर माइक्रो एसयूवी को शोकेस किया है। इस लेगो इंस्टॉलेशन को एक बिलबोर्ड का शेप दिया गया है, जिसमें 3,02,406 लेगो ब्रिक्स लगी है।

Hyundai Exter LEGO Billboard

इस इंस्टॉलमेंट के लिए 28 लेगो आर्टिस्ट की टीम ने काम किया और इसे तैयार करने में 1200 घंटे से ज्यादा का समय लगा, और इसे असेंबल करने में चार दिन का वक्त लगा। इस बिलबोर्ड को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ‘लेगो ब्रिक्स से तैयार हुए सबसे बड़े होर्डिंग’ का खिताब मिला है।

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

हुंडई मोटर इंडिया लि. के मार्केर्टिंग वर्टिकल हेड विराट खुल्लर ने कहा कि “हुंडई में हम हमेशा नए और इनोवेटिव चीजों की खोज करते रहते हैं और हमारे उपभोक्ताओं इंगेज और उत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह इंस्टॉलेशन हमारी हुंडई एक्सटर लॉन्च कैंपेन का हिस्सा है जो आउटडोर मार्केटिंग और ब्रांड कनेक्शन को नए तरीके से परिभाषित करता है।”

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर की बुकिंग मई में शुरू हुई थी और अब तक इस कार को 50,000 से ज्यादा बुकिंग आंकड़े मिल चुके हैं। इस माइक्रो एसयूवी कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू और ट्यूसॉन एसयूवी हुई महंगी, 48,000 रुपये तक बढ़ी कीमतें

लेगो बिलबोर्ड 17 सितंबर 2023 तक डिस्प्ले किया जाएगा। इस इंस्टॉलमेंट को लेकर आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience