Login or Register for best CarDekho experience
Login

कम्पेयर : हुडंई क्रेटा बनाम मारूति सुजु़की S क्राॅस

प्रकाशित: जुलाई 06, 2015 05:47 pm । raunakहुंडई क्रेटा 2015-2020

देश की शीर्ष दो कंपनियां मारूति सुज़ुकी और हुडंई अपनी-अपनी अपकमिंग क्रोसोवर को लेकर चर्चाओं में हैं। हुडंई एक ओर जहां अपनी क्रोसोवर क्रेटा को 21 जुलाई को उतारने की घोषणा कर चुका है, वहीं मारूति एस क्राॅस की लाॅन्चिंग में भी अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। एक ही सेग्मेंट में होने के कारण दोनों की ब्रांड माॅडल में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। देश की सबसे बड़ी कंपनी होने के नाते मारूति पर देश के लोगों का विश्वास ज्यादा देखने को मिलता है, वहीं हुडंई की पिछले समय में आई कारों के डिज़ाइन और लोगों के बढ़ते रेसपोंस को देखते हुए मुकाबला एक-तरफा तो बिलकुल भी नहीं रहा है। दूसरी ओर, एस क्राॅस और क्रेटा का मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर और निसान टेरानो से भी होगा। इन दोनों 5-सीटर कारों में कौन पड़ेगा किस पर भारी, यह तो वक्त ही बताएगा। इस कम्पेरिज़न में हम लेकर आए है दोनों कारों की खूबियां और कमियां, आइए जाने।

स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न

अब दोनों में जो प्रमुख मुकाबला देखने को मिलेगा, वो है कीमत को लेकर, क्योंकि भारत में कीमत निर्धारण किसी भी ब्रांड की सफलता-असफलता का निर्धारक है। जैसाकि हम जानते हैं मारूति और हुडंई कड़े प्रतिद्वंद्वी है और क्रेटा इसी महिने लाॅन्च होने वाली है तो इसे लेकर मारूति सुजु़की की रणनीति क्या होगी, यह तो एस क्राॅस की लाॅन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगा।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 9 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत