• English
  • Login / Register

जून में एक बार फिर सेल्स चार्ट में टॉप पर रही हुंडई क्रेटा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

संशोधित: जुलाई 22, 2021 11:39 am | सोनू | हुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

कार कंपनियों ने जून महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जून में कॉम्पैक्ट एसयूूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, वहीं किया सेल्टोस को दूसरी पॉजिशन मिली है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को किस कार को जून में मिले कितने बिक्री के आंकड़े, जानेंगे यहांः-

 

जून 2021

मई 2021

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 महीने)

हुंडई क्रेटा

9941

7527

32.07

40.92

42.16

-1.24

11322

मारुति एस-क्रॉस

1441

231

523.8

5.93

0

5.93

1577

रेनो डस्टर

114

32

256.25

0.46

0.75

-0.29

272

किया सेल्टोस

8549

4277

99.88

35.19

41.61

-6.42

7784

निसान किक्स

84

12

600

0.34

0.4

-0.06

120

महिंद्रा स्कॉर्पियो

4160

1782

133.44

17.12

15.05

2.07

3120

कुल

24289

13861

75.23

99.96

 

 

 

  • कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। जून में इसकी 9941 यूनिट बिकी। इसका मार्केट शेयर 41 फीसदी है। मई की तुलना में इसकी डिमांड 32 फीसदी बढ़ी है।
  • किया सेल्टोस दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। जून में इसकी 8549 यूनिट बिकी। मई 2021 में इसकी 4277 यूनिट बिकी थी, इस हिसाब से देखें तो जून में इसकी डिमांड 100 फीसदी बढ़ गई।
  • मारुति स्कॉर्पियो लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहीं। जून में इसकी 4160 यूनिट बिकी जबकि मई 2021 में यह आंकड़ा 1782 यूनिट था। इस हिसाब से इसकी मांग में 133 फीसदी इजाफा हुआ है।
  • एस-क्रॉस की मासिक सेल्स 523 फीसदी बढ़ी है। मई में इसकी 231 यूनिट बिकी थी जो जून में बढ़कर 1441 यूनिट हो गई।
  • रेनो डस्टर को इस लिस्ट में नीचे से दूसरा स्थान मिला है। हालांकि जून में इसकी डिमांड भी बढ़ी है। मई में डस्टर की महज 32 यूनिट बिकी थी जो जून में बढ़कर 144 यूनिट हो गई। कहा जा रहा है कि इस साल के आंखिर तक रेनो डस्टर का प्रोडक्शन बंद हो सकता है।
  • कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान किक्स सबसे कम बिकने वाली कार है। मई में इसकी महज 12 यूनिट बिकी थी जो जून में बढ़कर 84 यूनिट हो गई। पिछले कई महीनों से यह सेल्स चार्ट में सबसे आखिर में ही रह रही है।
  • कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कुल डिमांड में जून में 75 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। मई में सेगमेंट की कुल सेल्स 13861 यूनिट थी जो जून में बढ़कर 24,289 यूनिट हो गई।
  • हाल ही में स्कोडा कुशाक की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अगले महीने सेगमेंट की ऑवरओल बिक्री और भी बढ़ सकती है।
was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience