ये हैं मई 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें

प्रकाशित: जून 07, 2021 11:02 am । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 512 Views
  • Write a कमेंट

भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। कोरोना के चलते इस समय देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसका सीधा असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है। इसी के फलस्वरूप अप्रैल 2021 की तुलना में मई में कारों की डिमांड में भारी गिरावट दर्ज हुई है। 

यहां देखिए मई 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्टः-

 

मई 2021

अप्रैल 2021

अंतर

हुंडई क्रेटा

7,527

12,463

4,963

मारुति स्विफ्ट

7,005

18,316

11,311

किया सोनेट

6,627

7,724

1,097

टाटा नेक्सन

6,439

6,938

499

मारुति डिजायर

5,819

14,073

8,254

हुंडई वेन्यू

4,840

11,245

6,405

मारुति बलेनो

4,803

16,384

11,581

किया सेल्टोस

4,277

8,086

3,809

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

3,804

11,540

7,736

महिंदा बोलेरो

3,517

6,152

2,635

  • हुंडई क्रेटा को मई 2021 में 7527 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिले। इसकी मासिक सेल्स में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
  • मारुति स्विफ्ट मई में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मई में स्विफ्ट कार की 7005 यूनिट बिकी जो अप्रैल 2021 की तुलना में करीब 60 प्रतिशत कम है।

  • किया सोनेट लंबे समय के बाद टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हुई है। मई में सोनेट कार की 6627 यूनिट बिकी जो अप्रैल की तुलना में 1097 यूनिट कम है।
  • टाटा नेक्सन की मासिक सेल्स पर ज्यादा असर नहीं हुआ है। अप्रैल में नेक्सन की 6938 यूनिट बिकी थी जो मई में घटकर 6439 यूनिट पर पहुंच गई।
  • डिजायर की मासिक सेल्स 40 प्रतिशत घटी है। अप्रैल में इसकी 14073 यूनिट बिकी थी जो मई में घटकर 5819 यूनिट पर पहुंच गई।
  • हुंडई वेन्यू इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है। मई 2021 में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की 4800 से ज्यादा यूनिट बिकी जो अप्रैल की तुलना में करीब 50 प्रतिशत कम है।

  • मारुति बलेनो मई में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में सातवें नंबर पर रही। मई में बलेनो कार की 4803 यूनिट बिकी जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 16384 यूनिट का था। इसकी मासिक सेल्स में 70 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है।
  • किया सेल्टोस इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है। मई में इसकी 4277 यूनिट बिकी जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 8086 यूनिट का था।
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की अप्रैल में 11540 यूनिट थी जो मई में घटकर महज 3804 यूनिट रही। लिस्ट में यह नौवें नंबर पर है।

Hyundai Grand i10 Nios In Pictures: Interiors, Features & More

  • इस लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो सबसे कम बिकने वाली कार है। मई में बोलेरो कार की 3517 यूनिट बिकी। इसकी मासिक सेल्स करीब 43 प्रतिशत घटी है। 
  • ऑल्टो 800, वैगन-आर और ब्रेजा मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार की लिस्ट में शामिल नहीं हुई।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience