Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा और इंडियन कार ऑफ द ईयर अवाॅर्ड, जानिये वो कारण जो इस खिताब को ठहराते हैं सही

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2015 03:29 pm । bala subramaniamहुंडई क्रेटा 2015-2020

हुंडई की क्रेटा जब से लॉन्च हुई है, इससे जुड़ी हर बात सकारात्मक ही रही है। ग्राहकों से लेकर आलोचकों तक ने इस कार को सराहा है। भारत में बनी क्रेटा की मांग घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिल रही है। कुल मिलाकार यह कार हुंडई के लिए 'कोहिनूर' हीरे से कम नहीं है। इसे इंडियन कार ऑफ द ईयर-2016 का अवाॅर्ड मिलना हुंडई के लिए तो 'सोने पे सुहागा' जैसा साबित हुआ। हालांकि कई लोगों के मन में अभी भी यह बड़ा सवाल हो सकता है कि क्या वाकई क्रेटा वाकई इसकी हकदार है?

यह भी पढ़ें: क्रेटा बनी इंडियन कार ऑफ द ईयर-2016, बलेनो और क्विड को पीछे छोड़ा

वैसे तो कई ऑटोमोबाइल मैगजीन और वेबसाइट अपनी-अपनी तरफ से कार, बाइक और दूसरे व्हीकल के लिए अवाॅर्ड की घोषणा करती रहती हैं। लेकिन जब बात आती है भी के एक राय होकर किसी एक कार को विजेता चुनने की तो मामला पेचीदा भी हो जाता है और दिलचस्प भी। इस मामले में क्रेटा ने बड़े पैमाने पर जज़ों को संतुष्ट किया और खिताब अपने नाम किया।

दूसरा अहम पहलू है क्वालिटी (गुणवत्ता) और क्वांटिटी (संख्या)। हुंडई ने बतौर एक कंपनी गुणवत्ता और बिक्री के मामले में काफी तरक्की की है। हुंडई करीब-करीब हर सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कारें लाई है। जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं और सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। क्रेटा के मामले में भी यह तथ्य सही साबित होते हैं। यही वजह है कि हुंडई ने चार बार इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किया है। क्रेटा के साथ उसने लगातार तीसरी यह खिताब पाने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले हुंडई को ग्रैंड आई-10 और फिर एलीट आई-20 के लिए 2014 और 2015 का अवाॅर्ड मिल चुका है। यह मुकाम पाने वाली हुंडई एकमात्र कंपनी है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा की सफलता का दौर जारी, अब तक 70,000 से अधिक बिक्री

गौरतलब है कि इस अवार्ड के विजेता का चयन कई पैमानों के आधार पर होता है। ऑटोमोटिव मैगजीनों के 16 जजों की ज्यूरी विजेता कार का चुनाव करती है। गुणवत्ता के बाद बिक्री के मामले में बात की जाए तो क्रेटा की सफलता का अंदाजा इसी से लगता है कि अब तक 90 हजार से ज्यादा कारों की बुकिंग हो चुकी है। इनमें 16 हजार कारें निर्यात की जानी है। कंपनी को उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक यह आंकड़ा एक लाख के पार होगा।

तीसरी सबसे अहम बात ये कि क्रेटा पूरी तरह से भारत में तैयार हुई कार है। इसे कई लैटिन अमेरिकी देशों के साथ-साथ पश्चिमी एशिया और अफ्रीकी देशों को निर्यात किया जा रहा है। मजबूती और सुरक्षा के मामले में भी क्रेटा अव्वल रही है। हाल ही में हुए अंतरराष्ट्रीय लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इसे पांच में से चार अंक हासिल हुए।

यह भी पढ़ें: भारत में बनी हुंडई क्रेटा को मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो

वैसे तो ये सभी कारण क्रेटा को मिले इंडियन कार ऑफ द ईयर के खिताब को सही ठहराने के लिए काफी हैं, लेकिन आपके मन में फिर भी कोई शंका या सवाल हैं तो आपको इस कार की टेस्ट ड्राइव एक बार तो जरूर लेनी चाहिये। इसके साथ ही हम यह भी गुजारिश करते हैं कि क्रेटा से जुड़े अपने अनुभवों को आप हमसे साझा भी करें।

यह भी पढ़ें: खरीदनी है हुंडई क्रेटा, लेकिन वेरिएंट को लेकर हैं कंफ्यूज़, तो पढ़ें यह खबर

अधिक पढ़ें : हुंडई क्रेटा, 2015

b
द्वारा प्रकाशित

bala subramaniam

  • 11 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत