Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू

संशोधित: मई 03, 2018 07:26 pm | dinesh | हुंडई क्रेटा एन लाइन

हुंडई के चुनिंदा डीलरों ने फेसलिफ्ट क्रेटा की बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग के लिए डीलर 11,000 रूपए से लेकर 51,000 रूपए तक ले रहे हैं। हुंडई डीलरों के अनुसार फेसलिफ्ट क्रेटा की डिलिवरी मई 2018 के आखिर तक शुरू होगी। इसका मुकाबला रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर और मारूति सुज़ुकी एस-क्रॉस से होगा।

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की खासियतें...

  • फेसलिफ्ट क्रेटा में आगे की तरफ नई हैक्सागोनल ग्रिल मिलेगी। ग्रिल के दोनों ओर नए हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ आएंगे। फ्रंट बंपर और फॉग लैंप्स में भी बदलाव नज़र आएगा।

  • फेसलिफ्ट क्रेटा के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी।
  • पीछे की तरफ एलईडी ट्रीटमेंट वाले टेल लैंप्स दिए जाएंगे।

  • टॉप वेरिएंट में नए ड्यूल-टोन डायमंड कट अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
  • अपडेट क्रेटा में मौजूदा मॉडल वाले 1.4 लीटर डीज़ल और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं 1.6 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत