Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा 2020 vs किया सेल्टोस vs टाटा हैरियर vs एमजी हेक्टर vs निसान किक्स : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 17, 2020 12:05 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा 2020-2024

हुंडई (Hyundai) ने अपनी सेकंड जनरेशन की क्रेटा (Second Generation Creta) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 9.99 लाख रुपए से 17.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई क्रेटा एक बार फिर टॉप पोज़िशन हासिल कर सकती है, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत के चलते मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कई किफायती कारों से इसे कड़ी चुनौती भी मिल सकती है। प्राइस के मामले में नई क्रेटा अपनी प्रतिद्व्न्दी कारों से कितनी अलग है, ये जानेंगे यहां -

पेट्रोल : -

क्रेटा 2020

किया सेल्टोस

निसान किक्स

रेनो कैप्चर

एमजी हेक्टर

ईएक्स - 9.99 लाख रुपए

एचटीई - 9.89 लाख रुपए

एक्सएल - 9.55 लाख रुपए

आरएक्सई - 9.49 लाख रुपए

एचटीके - 10.29 लाख रुपए

एक्सवी - 10.95 लाख रुपए

एस - 11.72 लाख रुपए

एचटीके + - 11.49 लाख रुपए

प्लेटाइन - 11.99 लाख रुपए

एचटीएक्स - 13.09 लाख रुपए

स्टाइल - 12.74 लाख रुपए

एसएक्स - 13.46 लाख रुपए

जीटीके - 13.79 लाख रुपए

सुपर - 13.54 लाख रुपए

एचटीएक्स एटी - 14.09 लाख रुपए

सुपर - 14.14 लाख रुपए

एसएक्स एटी - 14.94 लाख रुपए

जीटीएक्स - 15.29 लाख रुपए

स्मार्ट हाइब्रिड - 15.24 लाख रुपए

एसएक्स डीसीटी - 16.16 लाख रुपए

जीटीएक्स डीसीटी - 16.29 लाख रुपए

स्मार्ट डीसीटी - 15.94 लाख रुपए

एसएक्स(ओ) एटी - 16.15 लाख रुपए

जीटीएक्स + - 16.29 लाख रुपए

शार्प हाइब्रिड - 16.54 लाख रुपए

एसएक्स(ओ) डीसीटी - 17.20 लाख रुपए

जीटीएक्स + डीसीटी - 17.29 लाख रुपए

शार्प डीसीटी - 17.44 लाख रुपए

  • रेनो और निसान मॉडल्स को फिलहाल बीएस6 अपडेट देना बाकी है।
  • यहां बीएस4 रेनो कैप्चर सबसे ज्यादा किफायती पेट्रोल कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
  • हुंडई की शुरुआती कीमत के मामले में एंट्री-लेवल क्रेटा के मुकाबले एंट्री लेवल सेल्टोस ज्यादा सस्ती है।
  • सेल्टोस एचटीएक्स वेरिएंट की तुलना में क्रेटा का एसएक्स वेरिएंट (पेट्रोल-सीवीटी ऑटोमैटिक) लगभग एक लाख रुपए महंगा है।
  • क्रेटा के टॉप वेरिएंट टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत सेल्टोस के टॉप वेरिएंट (टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक) के मुकाबले थोड़ी कम है।
  • ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो यहां एमजी हेक्टर का टॉप वेरिएंट (पेट्रोल-डीसीटी) सबसे ज्यादा महंगा है। इस सूची में यह एकमात्र मिड-साइज़ एसयूवी है जो पेट्रोल पॉवर्ड वेरिएंट के साथ आती है।
  • यहां हेक्टर ही केवल एसयूवी है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।

डीजल

क्रेटा 2020

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर (बीएस4)

टाटा हैरियर

महिंद्रा एक्सयूवी 500 (बीएस4)

ई - 9.99 लाख रुपए

एचटीई - 10.34 लाख रुपए

ईएक्स - 11.49 लाख रुपए

एचटीके - 11.54 लाख रुपए

एस - 12.77 लाख रुपए

एचटीके+ - 12.54 लाख रुपए

डब्ल्यू3 - 12.31 लाख रुपए

एचटीके+ एटी - 13.54 लाख रुपए

स्टाइल - 13.48 लाख रुपए

एक्सई - 13.69 लाख रुपए

डब्ल्यू5 - 12.91 लाख रुपए

एसएक्स - 14.51 लाख रुपए

एचटीएक्स - 14.14 लाख रुपए

सुपर - 14.48 लाख रुपए

डब्ल्यू7 - 14.18 लाख रुपए

एचटीएक्स+ - 15.34 लाख रुपए

एक्सएम - 15 लाख रुपए

डब्ल्यू7 एटी - 15.39 लाख रुपए

एसएक्स (ओ) - 15.79 लाख रुपए

स्मार्ट - 15.88 लाख रुपए

एसएक्स एटी - 15.99 लाख रुपए

एचटीएक्स+ एटी - 16.34 लाख रुपए

एक्सएमए - 16.25 लाख रुपए

एक्सटी - 16.25 लाख रुपए

डब्ल्यू9 - 15.89 लाख रुपए

एसएक्स(ओ) एटी - 17.20 लाख रुपए

जीटीएक्स + एटी - 17.34 लाख रुपए

डब्ल्यू9 एटी - 17.10 लाख रुपए

शार्प - 17.28 लाख रुपए

एक्सज़ेड - 17.50 लाख रुपए

डब्ल्यू 11 - 17.16 लाख रुपए

डब्ल्यू 11(ओ) - 17.41 लाख रुपए

एक्सज़ेड + - 18.75 लाख रुपए

डब्ल्यू 11 एटी - 18.38 लाख रुपए

एक्सज़ेडए - 18.80 लाख रुपए

डब्ल्यू11(ओ) एटी - 18.63 लाख रुपए

एक्सज़ेडए+ - 20 लाख रुपए

  • इस सूची में नई क्रेटा सबसे किफायती एसयूवी है जो बीएस6 डीजल इंजन से लैस है।
  • एमजी और महिंद्रा का अपने बीएस6 मॉडल्स की प्राइस को लेकर फ़िलहाल खुलासा करना बाकी है। अनुमान है कि इनकी प्राइस 1 लाख रुपए तक ज्यादा हो सकती है।
  • 2020 क्रेटा डीजल ऑटोमैटिक के मुकाबले किया डीजल ऑटोमैटिक ज्यादा किफायती है। क्रेटा एसएक्स एटी की तुलना में सेल्टोस एचटीके+ एटी लगभग 2.45 लाख रुपए सस्ती है।
  • सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक टॉप वेरिएंट की तुलना में क्रेटा का टॉप वेरिएंट (डीजल-ऑटोमैटिक) ज्यादा किफायती है।
  • ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो यहां बीएस6 हैरियर (बेस वेरिएंट से लेकर टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट तक) सबसे ज्यादा महंगी है। यह ड्यूल टोन और डार्क एडिशन कॉस्मेटिक वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है। इनकी प्राइस क्रमशः 10,000 रुपए और 20,000 रुपए ज्यादा है।
  • हैरियर के एक्सज़ेडए+ वेरिएंट ड्यूल टोन ऑप्शन की प्राइस 15,000 रुपए ज्यादा है। वहीं, डार्क एडिशन 25,000 रुपए महंगा है।
  • इस सूची में महिंद्रा एक्सयूवी500 एकमात्र एसयूवी है जिसमें थ्री रो सीटिंग का विकल्प मिलता है।
  • यहां एक्सयूवी 500 और हैरियर ही केवल मिड-साइज़ एसयूवी हैं जिनमें ऑटोमैटिक ऑप्शन दिया गया है।
  • कॉम्पैक्ट एसयूवीज के मुकाबले हैरियर और एक्सयूवी500 के टॉप वेरिएंट्स कहीं ज्यादा महंगे हैं।
द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1984 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत