• English
  • Login / Register

जानिए किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, कैप्चर और निसान किक्स के मुकाबले कितना माइलेज देगी नई हुंडई क्रेटा

प्रकाशित: मार्च 16, 2020 03:25 pm । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 733 Views
  • Write a कमेंट

Second-gen Hyundai Creta front

हुंडई (Hyundai) ने सेकंड जनरेशन क्रेटा (Second Generation Creta) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 3 इंजन ऑप्शन समेत 5 वेरिएंट में पेश किया गया है। क्रेटा 2020 के इंजन आउटपुट से कंपनी पहले ही पर्दा उठा चुकी है, अब इसकी लॉन्चिंग के साथ ही माइलेज फिगर से भी पर्दा उठ गया है। नई क्रेटा एसयूवी (New Creta SUV) में सेल्टोस वाले तीन बीएस6 इंजन: 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीज़ल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन दिया गया है। इन इंजन के साथ क्रमश: 6-स्पीड एमटी/सीवीटी, 6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन दिया गया है। माइलेज के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद बाकी कारों से कितनी बेहतर है नई हुंडई क्रेटा (New Hyundai Creta), ये जानेंगे यहां:-

Second-gen Hyundai Creta 7-speed DCT gearbox

माइलेज कंपेरिज़न पेट्रोल वेरिएंट

पेट्रोल

2020 हुंडई क्रेटा (1.5-लीटर)/ (1.4-लीटर टर्बो)

किया सेल्टोस (1.5-लीटर)/ (1.4-लीटर)

रेनो डस्टर (1.5-लीटर)

निसान किक्स (1.5-लीटर)

रेनो कैप्चर (1.5-लीटर)

पावर

115पीएस/ 140पीएस

115पीएस/ 140पीएस

106पीएस

106पीएस

106पीएस

टॉर्क

144एनएम/ 242एनएम

144एनएम/ 242एनएम

142एनएम

142एनएम

142एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, सीवीटी/ 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

माइलेज

16.8किलोमीटर/लीटर, 16.9किलोमीटर/लीटर/ 16.8किलोमीटर/लीटर

16.5किलोमीटर/लीटर,16.8किलोमीटर/लीटर/ 16.5किलोमीटर/लीटर

14.2किलोमीटर/लीटर, 15किलोमीटर/लीटर

14.23किलोमीटर/लीटर

13.9किलोमीटर/लीटर

एमिशन नॉर्म्स

बीएस6

बीएस6

बीएस4

बीएस4

बीएस4

यह भी पढ़ें: चीन ने बनाई एंटी कोरोना वायरस एसयूवी, जानिए इसके बारे में सबकुछ

टेबल पर गौर करें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई हुंडई क्रेटा 2020 (Hyundai Creta 2020) सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार साबित होती है। हालांकि, इसमें किया सेल्टोस वाले ही इंजन दिए गए हैं फिर भी यह सेल्टोस से 0.3 किलोमीटर/लीटर ज्यादा माइलेज देती है। रेनो डस्टर, कैप्चर और निसान किक्स से यह कार 2 किमी प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देती है। अब नज़र डालते हैं इसके डीज़ल वेरिएंट के माइलेज पर:- 

डीजल वेरिएंट माइलेज कंपेरिज़न

डीजल

2020 हुंडई क्रेटा (1.5-लीटर)

किया सेल्टोस (1.5-लीटर)

महिंद्रा स्कॉर्पियो (2.5-लीटर)/ (2.2-लीटर)

पावर

115पीएस

115पीएस

75पीएस, 120पीएस/140पीएस

टॉर्क

250एनएम

250एनएम

200एनएम, 280एनएम/320एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एमटी

माइलेज

21.4किलोमीटर/लीटर/ 18.5किलोमीटर/लीटर

21किलोमीटर/लीटर/ 18किलोमीटर/लीटर

16.1किलोमीटर/लीटर (2.2-लीटर 120पीएस & 140पीएस- 2डब्ल्यूडी)/  14.2किलोमीटर/लीटर (140पीएस-4डब्ल्यूडी)

एमिशन नॉर्म्स

बीएस6

बीएस6

बीएस4

यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा के मुकाबले में आएंगी ये छह कारें, जानिए कब तक होंगी लॉन्च

Second-gen Hyundai Creta rear

इस सेगमेंट में बाकी कारों की तुलना में 2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) का डीज़ल वर्जन सबसे ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। नई क्रेटा का डीज़ल वेरिएंट किया सेल्टोस से 0.5 किलोमीटर/लीटर ज्यादा माइलेज देता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो से तुलना करें तो यह करीब 7.2 किलोमीटर/लीटर का ज्यादा माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले 2020 हुंडई क्रेटा की वेरिएंट वाइज़ फीचर्स की जानकारी आई सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience