Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस तरह बनाएं अपनी नई हुंडई क्रेटा को और भी खास!

संशोधित: मार्च 19, 2020 03:59 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा 2020-2024
  • नई क्रेटा की प्राइस 9.99 लाख रुपये से 17.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।
  • एडवेंचर और परफॉर्मेंस दोनों ही पैक्स की प्राइस 40,000 रुपये रखी गई है।
  • इन दोनों पैक्स के अलावा ग्राहक अलग-अलग एसेसरीज़ भी चुन सकते हैं।
  • एक्सटीरियर एसेसरीज़ में बॉडी कवर, रूफ रेल्स और डोर वाइज़र शामिल हैं।
  • इंटीरियर एसेसरीज़ में सीट कवर्स, फ्लोर मैट और कार कुशंस दिए गए हैं।

हुंडई (Hyundai) की सेंकड जनरेशन क्रेटा (Creta) भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है। इसकी प्राइस 9.99 लाख रुपये से 17.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच रखी गई है। हुंडई अपनी नई क्रेटा के साथ दो नए प्री-सेट एक्ससेरी पैक्स 'एडवेंचर' और 'परफॉर्मेंस' की भी पेशकश कर रही है। हालांकि, यह पैक्स उन ग्राहकों के लिए हैं जो अपनी कार को हटकर दिखाने के लिए अलग-अलग एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज़ नहीं खरीदना चाहते हैं।

एडवेंचर पैक ( 40,000 रुपये)

एडवेंचर पैक के तहत हुंडई कुल छह एसेसरीज़ उपलब्ध करा रही है। इनमें फ्रंट व रियर फॉक्स स्किड प्लेट (रियर स्किड प्लेट पर फेक ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स मिलते हैं), एडवेंचर बैजिंग के साथ डोर क्लेडिंग, फॉग लैंप और रियर रिफ्लेक्टर क्रोम एप्लीक और साइड स्टेप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टोस: जानिए कौनसी एसयूवी है बेहतर

परफॉर्मेंस पैक (40,000 रुपये)

परफॉर्मेंस पैक के अंतर्गत कुल चार एसेसरीज़ दी जा रही है। इनमें फ्रंट व रियर फॉक्स स्किड प्लेट (रियर स्किड प्लेट पर फेक ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स मिलते हैं), साइड स्टेप और आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) गार्निश शामिल हैं। एडवेंचर पैक में शामिल सभी आइटम्स में अतिरिक्त स्पोर्टी रेड इंसर्ट दिया गया है।

इन पैक्स के अलावा कंपनी नई क्रेटा को स्टाइलिंग देने के लिए कई अतिरिक्त एसेसरीज़ की भी पेशकश कर रही है। आइये नज़र डालते हैं इस पर:-

एक्सटीरियर

  • हेडलैंप क्रोम
  • फॉग लैंप क्रोम
  • क्रोम ओआरवीएम
  • साइड स्टेप
  • डोर वाइज़र
  • क्रोम विंडो स्ट्रिप
  • क्रोम बॉडी साइड क्लेडिंग
  • टेललैंप क्रोम
  • अपर टेललैंप क्रोम
  • रियर रिफ्लेक्टर क्रोम
  • क्रोम टेलगेट
  • बॉडी कवर
  • रूफ रेल्स (ई और ईएक्स वेरिएंट के लिए)
  • अलॉय व्हील्स (ई और ईएक्स वेरिएंट के लिए)
  • फुल व्हील कवर्स (ई और ईएक्स वेरिएंट के लिए)

यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी हुंडई क्रेटा में, जानिए यहां

इंटीरियर

  • सीट कवर
  • फ्लोर मैट
  • सन ब्लाइंड
  • मोबाइल चार्जर
  • स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग व्हील कवर
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम (ई वेरिएंट वेरिएंट के लिए)
  • कार कुशंस
  • कार ट्रैकर ( ई, ईएक्स और एस वेरिएंट के लिए)
  • रिवर्स कैमरा (ई और ईएक्स वेरिएंट के लिए)

ऊपर दी गई सूची में से ग्राहक कोई भी दो एसेसरी किट या फिर अलग-अलग फीचर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए आप नज़दीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

सेगमेंट में 2020 क्रेटा का मुकाबला पहले की तरह ही किया सेल्टोस (Kia Seltos), रेनो डस्टर (Renault Duster), रेनो कैप्चर (Renault Captur) और निसान किक्स (Nissan Kicks) से है। प्राइस के मामले में इसका कम्पेरिज़न टाटा हैरियर (Tata Harrier) और एमजी हेक्टर (MG Hector) के कुछ वेरिएंट से भी है। इसके अलावा इसकी टक्कर फोक्सवैगन टाइगन और 2021 के शुरुआत में लॉन्च की जाने वाली स्कोडा विज़न इन से भी होगी।

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा vs वेन्यू : जानिए कौनसी एसयूवी रहेगी आपके लिए बेहतर

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1618 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत