Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑन-रोड कितना माइलेज देता है हुंडई ऑरा का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन, जानें यहां

प्रकाशित: फरवरी 28, 2020 04:09 pm । स्तुतिहुंडई ऑरा 2020-2023

हुंडई (Hyundai) की नई सब-4 मीटर सेडान ऑरा (Aura Sedan) जनवरी 2020 में लॉन्च हुई थी। इसकी प्राइस 5.79 लाख रुपए से 9.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.2-लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (केवल एसएक्स+ वेरिएंट) दिए गए हैं। गाड़ी के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प दिया गया है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी का ऑप्शन मिलता है। भारतीय बाजार में ऑरा के एसएक्स+ वेरिएंट की प्राइस 8.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हाल ही में हमने ऑरा का माइलेज टेस्ट करने के लिए इसके टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन को चलाकर देखा, तो क्या रहे इसके नतीजे ये जानेंगे यहां:-

इंजन

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

100 पीएस

टॉर्क

172 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

माइलेज (एआरएआई)

20.5 किलोमीटर/लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

14.71 किलोमीटर/लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाइवे)

20.44 किलोमीटर/लीटर

हमारे टेस्ट में ऑरा का माइलेज फिगर सिटी में कंपनी के बताए गए आंकड़ों से 6 किलोमीटर/लीटर तक कम रहा। वहीं, हाइवे पर गाड़ी का माइलेज आंकड़ा कंपनी के बताए आंकड़ों के काफी हद तक बराबर रहा।

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो, कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू

ऑरा टर्बो पेट्रोल वर्जन के माइलेज फिगर को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

माइलेज

सिटी : हाइवे (50:50)

सिटी : हाइवे (25:75)

सिटी : हाइवे (75:25)

17.10 किलोमीटर/लीटर

18.62 किलोमीटर/लीटर

15.81 किलोमीटर/लीटर

यदि आप ऑरा को सिटी ड्राइविंग के हिसाब से चुनते हैं तो यह गाड़ी लगभग 16 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी। वहीं, अगर आप इसे शहर से बाहर ड्राइविंग के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह गाड़ी 3 किलोमीटर/लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम होगी। यदि ऑरा को आप सिटी और हाइवे दोनों जगह बराबर चलाते हैं तो यह कार लगभग 17 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि गाड़ी का माइलेज सड़क की स्थिति, गाड़ी की कंडीशन और कार चलाने के तौर-तरीके पर निर्भर करती है। ऐसे में आपकी कार का माइलेज फिगर हमारे आंकड़ों से कम-ज्यादा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान नज़र आई 2020 हुंडई वरना फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 6231 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ऑरा 2020-2023

हुंडई ऑरा

पेट्रोल17 किमी/लीटर
सीएनजी22 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View September ऑफर

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिकफेसलिफ्ट
Rs.1.89 - 2.53 करोड़*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत