• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट एसेसरीज डीटेल्स समेत जानिए कीमत

प्रकाशित: सितंबर 20, 2024 12:28 pm । भानुहुंडई अल्कजार

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Alcazar facelift accessories detailed

हाल ही में हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया गया है जिसके डिजाइन और इंटीरियर को क्रेटा फेसलिफ्ट की तर्ज पर अपडेट किया गया है। इन अपडेट्स से तो ये ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम हुई ही है मगर इसे और एक्सक्लूसिव टच देने के लिए आप इसे पर्सनाइल्ज्ड भी करा सकते हैं। इस रिपोर्ट में आप जानेंगे 2024 अल्कजार के साथ कौनसी एसेेसरीज की करी जा रही है पेशकश:

हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट एक्सटीरियर एसेसरीज 


Hyundai Alcazar facelift exterior accessories

एसेंसजरी आइटम 

कीमत (टैक्स समेत)

डार्क क्रोम रियर बंपर गार्निश

2,499

डार्क क्रोम फ्रंट बंपर गार्निश

2,199

क्रोम इंसर्ट्स के साथ बोनट स्कूप्स

3,699

विंडोलाइन पर क्रोम गार्निश

3,299

क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल गार्ड

913

ओआरवीएम गार्निश

826

टेललैंप गार्निश

1,589

डोर ऐज गार्ड

549

साइड स्टेप्स

18,999

ट्रंक एंट्री प्रोटेक्शन के लिए रियर सिल गार्ड

1,999

डार्क क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग

4,499

ब्लैक फिनिश्डि डोर साइड मो​ल्डिंग

1,938

डोर वाइजर्स

1,891

रियर फेंडर गार्निश

973

सभी रो पर सनशेड्स

3,784

सेकंड और थर्ड रो पर सनशेड्स

2,703

पैडल कवर

1,989

बॉडी कवर 

3,699

मड फ्लैप्स

549

केबिन फ्लोर मैट्स

3,599 रुपये से लेकर 9,199

बूट मैट्स 

1,248

सीट कवर

13,299

बूट ऑर्गेनाइजर

2,524

इंफोटेनमेट सिस्टम के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर 

999

टचस्क्रीन सिस्टमं

18,990 रुपये से लेकर 35,990

मोबाइल फास्ट चार्जर

800

कार बैक सीट आर्गेनाइजर

1,076

स्पीकर्स 

2,290 रुपये से लेकर 14,790

एम्पिलफायर्स

7,990 रुपये से लेकर 19,990

सबवूफर्सं

4,490 रुपये से लेकर 11,740

रिवर्स पार्किंग कैमरा

2,190 रुपये से लेकर 2,450

अन्य जनरल एसेसरीज

कॉमन एसेसरीज की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है। इसमें परफ्यूम,सीट कुशंस और रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम शामिल है। 

Hyundai Alcazar facelift interior accessories
 

फीचर्स

अल्कजार 2024 मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें 8-वे पावर्ड फ्रंट रो सीट्स, ड्राइवर की सीट के लिए 2-लेवल मेमोरी फ़ंक्शन, फर्स्ट और सेकंड रो में सीट वेंटिलेशन (केवल 6-सीटर वेरिएंट में), पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और लेवल -2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 पीएस और 253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस और 250 एनएम) का विकल्प दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Alcazar facelift rear

2024 हुंडई अल्काजार की कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, और एमजी हेक्टर प्लस से है।

यह भी देखें: हुंडई अल्काजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience