हुंडई ने शैल कंपनी से मिलाया हाथ, भारत में ईवी चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाने पर करेगी काम

प्रकाशित: मई 17, 2023 04:57 pm । भानुहुंडई आयनिक 5

  • 451 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Ioniq 5 At Shell

  • भारत के अभी 45 शहरों में मौजूद है हुंडई की 72 ईवी डीलरशिप्स 
  • वाजिब लगा तो शैल हुंडई की डीलरशिप्स पर इंस्टॉल करेगी 120 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर
  • कंपनी शैल के चार्जिंग नेटवर्क को मिलाएगी अपने चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम में 

भारत में ईवी चार्जिंग नेटवर्क को फैलाने के लिए हुंडई ने शैल कपनी के साथ हाथ मिलाया है। ये पार्टनरशिप हुंडई के भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को फैलाने का एक हिस्सा है, जिसकी ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी इस आर्टिकल में। 

Hyundai Ultra Fast Charging Station

इस पार्टनरशिप के तहत हुंडई की 36 ईवी डीलरशिप्स पर 60 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल किए जाएंगे। यदि शैल के लिए वाजिब रहा तो वो कंपनी की डीलरशिप्स पर 120 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर भी लगा सकती है। कंपनी का कहना है कि हुंडई के ईवी कस्टमर्स को इन चार्जिंग पॉइंट्स पर इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने पर स्पेशल बेनिफिट्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः क्या हुंडई ला रही है क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार? हरियाणा में चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होते दिखी ये कार

बता दें कि हुंडई ने अपना चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) तैयार किया है जहां हुंडई ईवी ओनर्स और दूसरे ब्रांड्स के ईवी ओनर्स अपनी कारें चार्ज कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए वो सीएमएस के जरिए पैसों का भुगतान कर सकते हैं। मगर अब शैल के साथ पार्टनरशिप होने से हुंडई अपने सीएमएस में शैल के चार्जिंग स्टेशंस को भी शामिल करेगी। 

Hyundai Kona Electric

भारत के 45 शहरों में अभी हुंडई के 72 ईवी डीलरशिप्स मौजूद हैं। इस समय कोरियन कारमेकर के दो इलेक्ट्रिक मॉडल्सः आयोनिक 5 और कोना इलेक्ट्रिक मौजूद हैं। 

इस पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ ने कहा कि ‘एक कस्टमर सेंट्रिक ऑर्गेनाइजेशन होने के नाते हम ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए तत्पर हैं और ऐसी पार्टनरशिप के जरिए हम सरकार के क्लीन मोबिलिटी के मिशन को भी पूरा करने में उनकी मदद करना चाहते हैं। हमें इस बात को लेकर खुशी है कि हम शैल इंडिया के साथ पार्टनरिशप कर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने जा रहे हैं। ऐसी पार्टनरशिप से कस्टमर्स के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने को बढ़ावा मिलेगा और हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की डीलरशिप्स पर ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद होंगे।’ 

Hyundai ioniq 5

दूसरी तरफ इस पार्टनरशिप को लेकर शैल इंडिया मार्केट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय वार्केय ने कहा कि ‘सॉल्यूशन ड्रिवन और कस्टमर सेंट्रिक ऑर्गेनाइजेशन होने के नाते हम मानते हैं कि कस्टमर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलना चाहिए और हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप कर हम भारत में बैटरी से चलने वाली गाड़ी के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बना देंगे।’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience