Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 हुंडई अल्कजार में एमजी हेक्टर प्लस के मुकाबले मिलेगा इन 7 फीचर का एडवांटेज, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 01, 2024 09:48 am । सोनूहुंडई अल्कजार

हेक्टर प्लस और 2024 अल्कजार दोनों में 6 और 7 सीटर ऑप्शन दिया गया है, लेकिन नई अल्कजार में ज्यादा कंफर्ट फीचर मिल सकते हैं

फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होगी, लेकिन उससे पहले हुंडई ने इस थ्री-रो एसयूवी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठा दिया है, साथ ही 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। 2024 अल्काजार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस से होगा। फेसलिफ्ट अल्कजार की फोटो से पता चला है कि इसमें 7 ऐसे फीचर दिए जाएंगे जो इसे मुकाबले में एमजी हेक्टर प्लस से आगे रखेंगे:

इलेक्ट्रिक बोस मोड

जब हुंडई ने नई अल्कजार के केबिन से पर्दा उठाया तब कंपनी ने कंफर्म किया था कि इसमें इलेक्ट्रिक बोस मोड मिलेगा, जो खासकर इसके 6-सीटर वेरिएंट्स में दिया जाएगा। यह फीचर पीछे वाले पैसेंजर को आगे वाली सीट को एडजस्ट करके अतिरिक्त लैगरूम बनाने में मदद करता है, जिससे सेकंड रो पैसेंजर को ज्यादा स्पेस और कंफर्ट मिलता है। इस तरह का फीचर एमजी हेक्टर प्लस में नहीं दिया गया है।

बड़ी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

2024 अल्काजार में इंटीरियर डिस्प्ले सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगी, जबकि हेक्टर प्लस में छोटी 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

सेकंड रो वेंटिलेटेड सीटें

पीछे वाले पैसेंजर के लिए हुंडई ने 6 सीटर अल्काज़ार में मिडिल रो सीटों के साथ वेंटिलेशन फंक्शन दिया है, जो एमजी कार में उपलब्ध नहीं है। हालांकि दोनों मे फ्रंट सीटों के लिए वेंटिलेटेड फंक्शन दिया गया है।

विंग-शेप हेडरेस्ट

2024 हुंडई अल्काज़ार में सेकंड रो पैसेंजर के लिए केप्टन सीट के साथ विंग-शेप्ड हेडरेस्ट दिए गए हैं। इन विंग-शेप हेडरेस्ट से आपको एक्स्ट्रा सपोर्ट मिलता है, जिससे लंबी यात्रा ज्यादा कंफर्टेबल हो जाती है। वहीं हेक्टर प्लस में रेगुलर हेडरेस्ट दिए गए हैं। विंग्ड टाइप हेडरेस्ट टाटा हैरियर और सफारी में रियर सीटों पर देखे जा सकते हैं।

पीछे वाली सीटों के लिए वायरलेस फोन चार्जर

दोनों एसयूवी कार के केबिन में आगे वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है, हालांकि हुंडई एसयूवी में पीछे वाले पैसेंजर के लिए भी वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है जो एमजी एसयूवी में उपलब्ध नहीं है।

मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट

2024 अल्कजार कार में 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट मिलेगी, वहीं हेक्टर प्लस में 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। इसके अलावा न्यू अल्काजार में ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन भी मिलेगा, जिसका बड़ी हेक्टर में अभाव है।

ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

हेक्टर प्लस के मुकाबले अपकमिंग अल्कजार में मिलने वाला अन्य एडिशनल फीचर ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल है, जो ड्राइवर और को-ड्राइवर को इंडिविजुअल टेंपरेचर सेट करने की सुविधा देता है।

ये फीचर 2024 हुंडई अल्कजार को अपनी प्रतिद्वंदी कार एमजी हेक्टर प्लस से बढ़त दिला सकते हैं। इन सभी फीचर से नई अल्कजार उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है जो खुद ड्राइव करने के लिए एक फीचर लोडेड एसयूवी कार लेने की सोच रहे हैं। आप इन दोनों में से कौनसी एसयूवी लेना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखेंः एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

A
ahuja
Aug 30, 2024, 8:17:16 PM

These all comparisons are really useless and hardly make any difference to a real intelligent buyer. Find out some better comparisons. It looks like writer has just made the comparisons for formality.

explore similar कारें

एमजी हेक्टर प्लस

पेट्रोल12.34 किमी/लीटर
डीजल15.58 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई अल्कजार

पेट्रोल18 किमी/लीटर
डीजल18.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.88.70 - 97.85 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत