Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई अल्कजार ड्यूल-टोन वेरिएंट की प्राइस से उठा पर्दा

संशोधित: जून 24, 2021 11:34 am | सोनू | हुंडई अल्कजार

  • ड्यूल-टोन वेरिएंट्स की कीमत सिंगल-टोन कलर मॉडल से करीब 15,000 रुपये ज्यादा है।
  • हुंडई अल्कजार ड्यूल-टोन में ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर और ब्लैक रूफ के साथ ग्रे एक्सटीरियर कलर कॉम्बिनेशन मिलता है।
  • यह थ्री-रो एसयूवी कार 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • अल्कजार की प्राइस 18.85 लाख से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई ने अल्कजार के ड्यूल-टोन वेरिएंट्स की प्राइस की जानकारी साझा कर दी है। इसके केवल टॉप मॉडल में ही ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलता है। ड्यूल-टोन वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है जिनके साथ मैनुअल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

यहां देखिए हुंडई अल्कजार ड्यूल-टोन वेरिएंट की प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

प्राइस

सिंगल-टोन वेरिएंट

प्राइस

अंतर

पेट्रोल

सिग्नेचर 6-सिग्नेचर ड्यूल-टोन एमटी

18.85 लाख रुपये

सिग्नेचर 6-सिग्नेचर एमटी

18.70 लाख रुपये

+15,000

सिग्नेचर (ओ) 6-सिग्नेचर ड्यूल-टोन एटी

19.99 लाख रुपये

सिग्नेचर (ओ) 6-सिग्नेचर एटी

19.84 लाख रुपये

+15,000

डीजल

सिग्नेचर 6-सिग्नेचर ड्यूल-टोन एमटी

19.08 लाख रुपये

सिग्नेचर 6-सिग्नेचर एमटी

18.93 लाख रुपये

+15,000

सिग्नेचर (ओ) 6-सिग्नेचर ड्यूल-टोन एटी

20.14 लाख रुपये

सिग्नेचर (ओ) 6-स्पीड एटी

19.99 लाख रुपये

+15,000

अल्कजार में दो ड्यूल-टोन ऑप्शनः ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर और ब्लैक रूफ के साथ ग्रे एक्सटीरियर मिलता है। इन कलर शेड को ग्राहक केवल टॉप मॉडल सिग्नेचर में ही ले सकते हैं। ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन के अलावा अल्कजार छह सिंगल-टोन कलरः व्हाइट, ब्राउन, ग्रे, सिल्वर, ब्लैक और डार्क ब्लू में भी उपलब्ध है।

हुंडई की यह एसयूवी कार दो इंजन ऑप्शनः 2.0 लीटर पेट्रोल (159पीएस/191एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। ऑटोमेटिक वेरिएंट में तीन ड्राइव मोड (ईको, सिटी व स्नो) और तीन ट्रैक्शन मोड (स्नो, सेंड व मड) भी दिए गए हैं।

भारत में हुंडई अल्कजार 18 जून को लॉन्च हुई थी। इस कार पर देश के प्रमुख शहरों में फिलहाल चार सप्ताह से लेकर दो महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी के अनुसार इस गाड़ी को 4,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को करीब-करीब बराबर सी बुकिंग मिली है।

भारत में अल्काजार कार की प्राइस 16.30 लाख से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।

यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 489 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई अल्कजार

हुंडई अल्कजार

पेट्रोल18.8 किमी/लीटर
डीजल24.5 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत