• English
  • Login / Register

भारत में होंडा की अगली हाइब्रिड कार हो सकती है सिटी हाइब्रिड

प्रकाशित: अगस्त 19, 2021 07:35 pm । सोनूहोंडा सिटी 2020-2023

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

  • इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी।
  • इलेक्ट्रिक मोटर 109पीएस/253एनएम जबकि पेट्रोल इंजन 98पीएस/127एनएम का पावर अउटपुट देगा।
  • इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी दिया जाएगा। सिटी हाइब्रिड का माइलेज 27.78 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें ऑटो हाई बीम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन डिर्पाचल वार्निंग जैसे फीचर मिलेंगे।
  • भारत में इसे 2022 में पेष किया जाएगा।
  • यह रेगुलर सिटी सेडान से करीब 3 लाख रुपये महंगी होगा।

होंडा ने हाल ही में फेसलिफ्ट अमेज को लॉन्च किया है। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कहा है कि वह अगले साल भारत में एक हाइब्रिड मॉडल उतारेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई हाइब्रिड कार के तौर पर सिटी हाइब्रिड को पेश कर सकती है। होंडा एक साल पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सिटी के हाइब्रिड मॉडल को पेश कर चुकी है।

दूसरी मास मार्केट हाइब्रिड कारों में जहां माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप मिलता है वहीं सिटी हाइब्रिड में प्रोपर हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी गया है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इसमें मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 109पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 98 पीएस की पावर और 127 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। स्टार्टर-जनरेशन के लिए इसमें थर्ड मोटर भी दी गई है। सिटी हाइब्रिड में केवल सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है और यह फ्रंट व्हील ड्राइव कार है।

सिटी हाइब्रिड में तीन मोडः प्योर इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। कंपनी ने इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है जिससे इसकी बैटरी ब्रेकिंग के दौरान कुछ हद तक वापस चार्ज हो जाती है। इसका ऑवरओल सिस्टम 27.78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 9.4 सेकंड का समय लगता है।

सिटी हाइब्रिड का डिजाइन भारत में बिकने वाली पांचवी जनरेशन सिटी जैसा ही है। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन डिपार्चर वार्निंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं जो भारत में बिकने वाली सिटी में नहीं दिए गए हैं।

सिटी हाइब्रिड से कंपनी भारत में अगले साल पर्दा उठा सकती है। यह रेगुलर मॉडल से करीब 3 लाख रुपये महंगी हो सकती है। रेगुलर होंडा सिटी की प्राइस 11.16 लाख से 15.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी पढ़ें : होंडा की एसयूवी कार 2023 तक होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
V
vijai dogra
Aug 23, 2021, 9:10:06 AM

Delay by Honda in launching Honda City iMMD Hybrid shall only help other players like Suzuki and Toyota etc. to launch similar products before Honda and capture the market increasing completion.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    r
    raj
    Aug 21, 2021, 9:59:07 AM

    City having same old 10 years back look. Not feeling to visit showroom even for city

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on होंडा सिटी 2020-2023

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience