क्या खासियतें समाई हैं होंडा डब्ल्यूआर-वी में, जानिये यहां
संशोधित: मार्च 17, 2017 04:09 pm | raunak | होंडा डब्ल्यूआरवी 2017-2020
- 20 व्यूज़
- Write a कमेंट
होंडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी डब्ल्यूआर-वी लॉन्च हो चुकी है, इसकी शुरूआती कीमत 7.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह दो वेरिएंट एस और वीएक्स में उपलब्ध है। डब्ल्यूआर-वी को होंडा जैज़ वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस में जैज़ वाले फीचर के अलावा कुछ चीजें नई होंडा सिटी से भी ली गई है। इसके केबिन में काफी जगह है, सेगमेंट में यह पहली कार है जिस में सनरूफ दी गई है। होंडा डब्ल्यूआर-वी के किस वेरिएंट में क्या खासियतें समाई है, यह जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
कलर
- प्रीमियम एम्बर मैटेलिक
- मॉर्डन स्टील मैटैलिक
- अल्बास्टर सिल्वर मैटेलिक
- कार्नेलियन रेड मैटेलिक
- गोल्डन ब्राउन मैटेलिक
- व्हाइट आर्किड पर्ल
स्टैंडर्ड फीचर
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी.
- ब्रेक ऑवर राइड सिस्टम.
- एईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और पोजिशन लैंप्स.
- रियर डिफ्यूजर.
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट.
- ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील.
होंडा डब्ल्यूआर-वी एस
कीमत: 7.75 लाख रूपए (पेट्रोल) और 8.79 लाख रूपए (डीज़ल)(एक्स-शोरूम, दिल्ली)
स्टैंडर्ड फीचर के अलावा एस वेरिएंट में ये फीचर भी दिए गए हैं...
- ऑडियो सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, यूएसबी-इन, ऑक्स-इन, आईपोड और आईफोन कनेक्टिविटी की सुविधा.
- चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम.
- मैनुअल एसी.
- ब्लैक और ब्लू फेब्रिक अपहोल्स्ट्री.
- इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एलईडी मल्टी-इंफोर्मेशन ड्राइवर डिस्प्ले.
होंडा डब्ल्यूआर-वी वीएक्स
कीमत: 8.99 लाख रूपए (पेट्रोल) और 9.99 लाख रूपए (डीज़ल) (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
एस वेरिएंट वाले फीचर अलावा वीएक्स वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं...
- फॉग लैंप्स, 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, रियर वाश और वाइपर और क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल.
- इलेक्ट्रिक फोल्ड होने वाले ओआरवीएम के साथ साइड ब्लीकंर्स.
- वन टच फंक्शन वाली सनरूफ.
- नई होंडा सिटी वाला 7.0 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, इस में वाई-फाई से इंटरनेट ब्राउजिंग, ईमेल और नेविगेशन के साथ लाइव ट्रैफिक अपडेट की जानकारी मिलती है। इस की इंटरनल स्टोरेज क्षमता 1.5 जीबी है, इस यूनिट को वॉइस कमांड और स्टीयरिंग पर लगे बटन से भी ऑपरेट किया जा सकता है। इस में दो यूएसबी स्लोट दिए गए है, जिन में एक माइक्रो-एसडी कार्ड और दूसरा एचडीएमआई-इन स्लोट है। इस में मिररलिंक स्मार्टफोन की सुविधा भी दी गई है।
- इंफोटेंमेंट सिस्टम 6 स्पीकर्स वाले साउंड सिस्टम से जुड़ा है, इस में 4 स्पीकर और दो ट्वीटर्स लगे हैं।
- मल्टी-व्यू रियर कैमरा के साथ गाइडलाइन की सुविधा दी गई है।
- कार को स्टाइलिश बनाने के लिए डोर हैंडल पर ग्लोसी सिल्वर फिनिशिंग, सेंट्रल पैनल पर पियानो फिनिशिंग और डैशबोर्ड पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।
- केबिन में ब्लैक और सिल्वर अपहोल्स्ट्री के साथ प्रीमियम स्टिचिंग दी गई है।
- सेंट्रल आर्म पर पावर सॉकेट दिया गया है।
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ टच पैनल दिया गया है।
- डीज़ल वर्जन में की-लैस एंट्री के साथ पुश-बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है।
यह भी पढें :
- स्टाइल, फीचर और दूसरे मोर्चों पर होंडा जैज़ से कितनी अलग है डब्ल्यूआर-वी, जानिये यहां
- मुकाबला: होंडा डब्ल्यूआर-वी Vs विटारा ब्रेज़ा Vs फोर्ड ईकोस्पोर्ट
- होंडा डब्ल्यूआर-वी Vs आई-20 एक्टिव Vs फिएट अवेंच्यूरा Vs इटियॉस क्रॉस Vs क्रॉस पोलो
- इन मामलों में थोड़ा मायूस करती है होंडा डब्ल्यूआर-वी
- Renew Honda WRV 2017-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful