• English
    • Login / Register

    होंडा डब्ल्यूआर-वी ने पार किया 50 हजार बिक्री का आंकड़ा

    संशोधित: मार्च 28, 2018 01:27 pm | cardekho

    • 19 Views
    • Write a कमेंट

    Honda WR-V

    होंडा डब्ल्यूआर-वी ने 50 हजार बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। होंडा ने मार्च 2017 में डब्ल्यूआर-वी के साथ सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा था। एक साल के इस सफर में होंडा डब्ल्यूआर-वी को इतने अच्छे बिक्री के आंकड़े मिलना वाकई अच्छी उपलब्धि है।

    होंडा डब्ल्यूआर-वी को जैज़ पर तैयार किया गया है। इसके व्हीलबेस को थोड़ा बढ़ाया गया है, इसके केबिन में अच्छा-खासा स्पेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम है, भारत की सड़कों के लिहाज से इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है।

    कंपनी का कहना है कि डब्ल्यूआर-वी के टॉप वेरिएंट वीएक्स की मांग सबसे ज्यादा है। डब्ल्यूआर-वी की कुल बिक्री में 80 फीसदी हिस्सा वीएक्स वेरिएंट का है। होंडा डब्ल्यूआर-वी के टॉप वेरिएंट में सनरूफ दिया गया है, ये फीचर आमतौर पर महंगी और प्रीमियम कारों में दिया जाता है।

    औसत मासिक बिक्री के मामले में होंडा डब्ल्यूआर-वी सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में तीसरे नंबर पर है। यहां मारूति विटारा ब्रेज़ा पहले और टाटा नेक्सन दूसरे नंबर पर है। टाटा नेक्सन आने के बाद डब्ल्यूआर-वी की मासिक बिक्री में करीब 25 फीसदी तक कमी आई है।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    होंडा डब्ल्यूआरवी 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience