• English
  • Login / Register

नई हुंडई एलीट आई20 की तुलना होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से

प्रकाशित: फरवरी 28, 2018 12:39 pm । khan mohd.हुंडई एलीट आई20 2017-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने 2018 एलीट आई20 को लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यह सबसे नई एंट्री है। इसका मुकाबला होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई एलीट आई20 की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल

हुंडई एलीट आई20 होंडा जैज़ फॉक्सवेगन पोलो
ईरा 5.35 लाख रूपए 5.99 लाख रूपए ट्रेंडलाइन 5.42 लाख रूपए
मैगना एग्जीक्यूटिव 5.99 लाख रूपए एस 6.63 लाख रूपए/7.71 लाख रूपए (सीवीटी) एनिर्वरी एडिशन 5.99 लाख रूपए
स्पोर्ट्ज़ 6.59 लाख रूपए एसवी 7.06 लाख रूपए कंफर्टलाइन 6.11 लाख रूपए
एस्टा 7.11 लाख रूपए वी 7.41 लाख रूपए/8.47 लाख रूपए हाइलाइन 7.02 लाख रूपए
एस्टा (ड्यूल-टोन) 7.36 लाख रूपए वी प्रीविलेज 7.36 लाख रूपए/8.42 लाख रूपए (एटी) हाइलाइन प्लस 7.24 लाख रूपए
एस्टा (ओ) 7.90 लाख रूपए वीएक्स 7.90 लाख रूपए जीटी 9.20 लाख रूपए
--- --- --- --- जीटी स्पोर्ट एडिशन 9.42 लाख रूपए

डीज़ल

हुंडई एलीट आई20 होंडा जैज़ फॉक्सवेगन पोलो
ईरा 6.73 लाख रूपए 7.36 लाख रूपए ट्रेंडलाइन 6.93 लाख रूपए
मैगना एग्जीक्यूटिव 7.31 लाख रूपए एस 8.04 लाख रूपए कंफर्टलाइन 7.84 लाख रूपए
स्पोर्ट्ज 7.83 लाख रूपए एसवी 8.44 लाख रूपए हाइलाइन 8.55 लाख रूपए
एस्टा 8.36 लाख रूपए वी 8.89 लाख रूपए हाइलाइन प्लस 8.78 लाख रूपए
एस्टा (ड्यूल-टोन) 8.60 लाख रूपए वी प्रीविलेज 8.82 लाख रूपए जीटी 9.34 लाख रूपए
एस्टा (ओ) 9.15 लाख रूपए वीएक्स 9.32 लाख रूपए जीटी स्पोर्ट एडिशन 9.56 लाख रूपए

कद-काठी

  हुंडई एलीट आई20 होंडा जैज़ फॉक्सवेगन पोलो
लंबाई 3985 एमएम 3995 एमएम 3971 एमएम
चौड़ाई 1734 एमएम 1694 एमएम 1682 एमएम
ऊंचाई 1505 एमएम 1544 एमएम 1469 एमएम
व्हीलबेस 2570 एमएम 2530 एमएम 2469 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम 165 एमएम 165 एमएम
बूट स्पेस 268 लीटर 354 लीटर 280 लीटर

2018 Hyundai Elite i20

स्टैंडर्ड फीचर

  हुंडई एलीट आई20 होंडा जैज़ फॉक्सवेगन पोलो
ड्यूल एयरबैग हां हां हां
एबीएस, ईबीडी हां हां (डीज़ल) हां
सेंट्रल लॉकिंग हां नहीं हां
पावर विंडो फ्रंट फ्रंट और रियर फ्रंट
स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक हां नहीं नहीं
ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग नहीं केवल टिल्ट हां
एडजस्टेबल सीट हैडरेस्ट फ्रंट फ्रंट फ्रंट और रियर
टेकोमीटर हां हां हां
बॉडी कलर बंपर, डोर हैंडल, ओआरवीएम केवल बंपर नहीं हां
फॉग लैंप्स नहीं नहीं रियर
फोल्डेबल सीट नहीं हां हां

टॉप वेरिएंट के फीचर

  हुंडई एलीट आई20 होंडा जैज़ फॉक्सवेगन पोलो
साइड एंड सर्टेन एयरबैग हां नहीं नहीं
प्रोजेक्टर हैडलैंप्स हां नहीं नहीं
टिल्ट एंड टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग हां टिल्ट हां
ऑटोमैटिक हैडलैंप्स हां नहीं नहीं
स्मार्ट की हां नहीं नहीं
फोल्डेबल सीट हां मैजिक सीटें हां
व्हील 16 इंच 15 इंच 16 इंच
एलईडी डीआरएलएस हां नहीं नहीं
ग्लोव बॉक्स हां नहीं हां
इंफोटेंमेंट सिस्टम 7.0 इंच, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 6.0 इंच, नेविगेशन के साथ 6.5 इंच, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ
पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप हां नहीं नहीं
रियर कैमरा हां हां नहीं
रिवर्स पार्किंग सेंसर हां नहीं हां

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

  हुंडई एलीट आई20 होंडा जैज़ फॉक्सवेगन पोलो
इंजन क्षमता 1.2 लीटर 1.2 लीटर 1.2 लीटर
पावर 83 पीएस 90 पीएस 75 पीएस
टॉर्क 114.7 एनएम 110 एनएम 110 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज 18.6 किमी प्रति लीटर 18.7 किमी प्रति लीटर 16.47 किमी प्रति लीटर

डीज़ल

  हुंडई एलीट आई20 होंडा जैज़ फॉक्सवेगन पोलो
इंजन क्षमता 1.4 लीटर 1.5 लीटर 1.5 लीटर
पावर 90 पीएस 100 पीएस 90 पीएस/110 पीएस (जीटी)
टॉर्क 219.66 एनएम 200 एनएम 230 एनएम/250 एनएम (जीटी)
गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज 22.54 किमी प्रति लीटर 27.3 किमी प्रति लीटर 20.14/21.49 किमी प्रति लीटर (जीटी)

यह भी पढें : नई मारूति स्विफ्ट ने पार किया 60,000 बुकिंग का आंकड़ा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience