Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 02, 2020 08:36 pm | सोनू | होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023
  • नई होंडा डब्ल्यूआर-वी दो वेरिएंट एसवी और वीएक्स में उपलब्ध है।
  • इसके डिजाइन और फीचर में कई अहम बदलाव किए गए हैं।
  • यह बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है।
  • नई डब्ल्यूआर-वी की कीमत 8.50 लाख रुपये से 11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

होंडा (Honda) ने फेसलिफ्ट डब्ल्यूआर-वी (Facelift WRV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट एसवी और वीएक्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये से 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

यहां देखिए नई होंडा डब्ल्यूआर-वी की वेरिएंट वाइज प्राइस:-

वेरिएंट

डब्ल्यूआर-वी बीएस4

डब्ल्यूआर-वी बीएस6

अंतर

पेट्रोल

एस

8.15 लाख रुपये

--

--

एसवी

--

8.50 लाख रुपये

--

वीएक्स

9.25 लाख रुपये

9.70 लाख रुपये

45,000 रुपये

डीजल

एस

9.25 लाख रुपये

--

--

एसवी

--

9.80 लाख रुपये

--

वी

9.95 लाख रुपये

--

--

वीएक्स

10.35 लाख रुपये

11 लाख रुपये

65,000 रुपये

होंडा ने डब्ल्यूआर-वी के बेस वेरिएंट एस और मिड वेरिएंट वी को बंद कर दिया गया है। अब इस 5-सीटर कार का नया बेस वेरिएंट एसवी है, जो कि एस पेट्रोल वेरिएंट से 35,000 रुपये और एस डीजल से 55,000 रुपये महंगा है। वीएक्स इसका टॉप मॉडल है, जो पहले से करीब 65,000 रुपये महंगा है।

नई होंडा डब्ल्यूआर-वी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। डब्ल्यूआर-वी पेट्रोल में 1.2 लीटर बीएस6 आई-वीटेक इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके माइलेज का दावा 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी डीजल में 1.5 लीटर बीएस6 आई-डीटेक इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। डीजल वेरिएंट को लेकर कंपनी ने 23.7 किलोमीटर प्रति के माइलेज का दावा किया है। पहले की तरह इस बार भी इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : 2020 होंडा सिटी का करें इंतज़ार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी सेडान?

2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट (2020 Honda WRV Facelift) में हुए बदलावों की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप और एलईडी एलीमेंट वाले टेललैंप दिए गए हैं। इसके फ्रंट डिजाइन में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। इसमें नया बंपर, नई ग्रिल और एक शार्क फिन एंटेना दिया गया है। डब्ल्यूआर-वी डीजल में नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इसके केबिन में नई लैदरेट अपहोल्स्ट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा होंडा डब्ल्यूआर-वी की फीचर लिस्ट में क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखे गए हैं।

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट फेसलिफ्ट होंडा डब्ल्यूआर-वी का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। जल्द ही इसकी टक्कर में किया सॉनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियां भी आने वाली है।

यह भी पढ़ें : क्या होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020 का बेस वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3407 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत