क्या होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020 का बेस वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां
संशोधित: जुलाई 02, 2020 08:37 pm | सोनू | होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023
- 3K Views
- Write a कमेंट
होंडा ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी डब्ल्यूआर-वी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट एसवी और वीएक्स में उपलब्ध है। एसवी इसका नया बेस वेरिएंट है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ग्राहकों के लिए इसका नया बेस वेरिएंट वैल्यू-फोर-मनी प्रोडक्ट साबित होता है या फिर आपको टॉप वेरिएंट की ओर अपना रूख करना चाहिए, इसके बारे में हम जानेंगे यहांः-
इन दो वेरिएंट में आती है होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020:-
- एसवी: फीचर लोडेड बेस वेरिएंट।
- वीएक्स: उन सभी फीचर से लैस जो आप इस सेगमेंट की कार में चाहते हैं।
सबसे पहले हम नजर डालते हैं इसके पावरट्रेन परः-
1.2 लीटर पेट्रोल |
1.5 लीटर डीजल |
|
पावर |
90पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
110एनएम |
200एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
एआरएआई माइलेज |
16.5 किमी प्रति लीटर |
23.7 किमी प्रति लीटर |
अब बात करते हैं होंडा डब्ल्यूआर-वी की फीचर लिस्ट के बारे में:-
होंडा डब्ल्यूआर-वी एसवी
फ्यूल टाइप |
पेट्रोल |
डीजल |
कीमत |
8.50 लाख रुपये |
9.80 लाख रुपये |
एक्सटीरियर: इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, पोजिशन लैंप, हेलोजन टेललैंप, फ्रंट फॉग लैंप, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, रूफ रेल फिनिश (काम में नहीं आती), बॉडी कलर ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) और बॉडी कलर डोर हेंडल जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंटीरियर: कार के केबिन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एलसीडी डिस्प्ले, आउटसाइड टेंपरेचर डिस्प्ले, क्रूजिंग रेंज डिस्प्ले, इनसाइड डोर हेंडल पर सिल्वर फिनिश, सिल्वर फिनिश एसी वेंट और लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंफोटेनमेंट: 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ नेविगेशन भी सपोर्ट करता है। इसमें वॉइस कमांड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 1 यूएसबी पोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोनी कंट्रोल व चार स्पीकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
कंफर्ट: पैसेंजर कंफर्ट के लिए इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फुली फोल्डेबल रियर सीट, फिक्स्ड रियर हेडरेस्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट कीलैस एंट्री, ऑल पावर विंडो, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर साइड विंडो वन टच अप/डाउन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, 12वॉट पावर सॉकेट, आगे-पीछे व ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, वन टच लेन चेंज इंडिकेटर, बूट लाइट, कोट हेंगर, रियर पार्सल ट्रे और डे-नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी: पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और ब्रेक ओवरराइड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
निष्कर्ष
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं यह डब्ल्यूआर-वी का नया बेस वेरिएंट है। इसका पेट्रोल वर्जन पुराने मॉडल के बेस पेट्रोल वेरिएंट से 35,000 रुपये और डीजल वर्जन पहले से 55,000 रुपये महंगा है। हालांकि इसमें दिए गए टचस्क्रीन सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, आटो क्लाइमेट कंट्रोल और बीएस6 इंजन के चलते इसकी कीमत बढ़ना वाजिब है।
होंडा डब्ल्यूआर-वी एसवी में सभी जरूरी फीचर दिए गए हैं जो रोजाना ड्राइविंग के वक्त काम आते हैं। इसके लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि दिए गए हैं। हालांकि इसमें एक फीचर की कमी खलती है वो है रियर वाइप और वॉश सिस्टम। केवल यही वो फीचर है जो इस वेरिएंट को लेने से थोड़ा रोक देता है।
कुल मिलाकर कहें तो रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से इसका बेस वेरिएंट काफी सही है और इसके लिए आपको टॉप वेरिएंट जितने ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful