होंडा ने नेक्सट जनरेशन एचआर-वी से उठाया पर्दा,क्या भारत में लॉन्च होगी ये कार?

संशोधित: फरवरी 19, 2021 11:02 am | भानु

  • 5.4K Views
  • Write a कमेंट

  • अप्रैल 2021 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च होगा एचआरवी का न्यू जनरेशन मॉडल
  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दी गई है होंडा की ईएचईवी हायब्रिड पावरट्रेन
  • इसके डिजाइन में भी किए गए हैं बड़े बदलाव
  • भारत में लॉन्च हो सकती है होंडा एचआरवी जो हुंडई क्रेटा,किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी कारों के टॉप वेरिएंट्स को देगी टक्कर

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होंडा एचआरवी के लॉन्च होने की संभावनाएं काफी अर्से से जताई जा रही हैं। इसे कंपनी एकदम नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। होंडा ने एचआरवी के नेक्सट जनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। 

नई एचआरवी में पेट्रोल हायब्रिड पावरट्रेन की चॉइस भी दी गई है। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी इसमें होंडा का लेटेस्ट ईएचईवी सिस्टम दिया गया है जिसमें दो मोटर वाले हायब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो कि होंडा सिटी और जैज में भी मिलेगा। 

य​ह भी पढ़ें: होंडा सिटी हाइब्रिड भारत में 2021 तक हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

2021 होंडा एचआरवी को नई और मॉर्डन स्टाइलिंग दी गई है जहां स्लोपिंग रूफलाइन नजर आ रही है। इसके अलावा फ्रंट में लंबा बोनट दिया गया है जहां आकर्षक ग्रिल दी गई है। रियर प्रोफाइल की बात की जाए ट्रेडिशनल एसयूवी कारों जैसा रियर बंपर,बड़ा टेलगेट और एलईडी एलिमेंट वाले टेललैंप्स दिए गए हैं। 

इंटीरियर की बात की जाए तो इस अपकमिंग एसयूवी में डैशबोर्ड के बीच में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके नीचे क्लाइमेट कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें होंडा सिटी के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल की तरह सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इस कार में हैंड्स फ्री एसेस के साथ पावर्ड टेलगेट,पैनोरमिक ग्लास रूफ और नया प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया गया है। साथ इस एसयूवी में होंडा की 'मैजिक सीट्स' का फीचर भी मौजूद है जो काफी प्रैक्टिकल फीचर है। 

न्यू जनरेशन होंडा एचआरवी दुनिया के अलग अलग बाजारों में इस साल के अंत तक लॉन्च की जाएगी। भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि होंडा के इंडियन पोर्टफोलियो में फिलहाल एक भी कार मौजूद नहीं है। एचआरवी को सिटी सेडान वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है जो अब भारत में ही डेवलप किया जा चुका है। होंडा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्राइस ज्यादा हो सकती है और ये हुंडई क्रेटा,किया सेल्टोस के साथ साथ अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक और जीप कंपास जैसी कारों को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience