होंडा कार सर्विस कैंप 21 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा आयोजित, मिलेंगे ये ढ़ेरों फायदे
प्रकाशित: सितंबर 20, 2022 06:54 pm । सोनू । होंडा सिटी 4th जनरेशन
- 457 Views
- Write a कमेंट
होंडा इंडिया देशभर में अपने ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर्स पर एक सर्विस कैंप का आयोजन करने जा रही है। कंपनी के अनुसार यह सर्विस कैंप 21 सितंबर से शुरू होगा जो 30 सितंबर तक चलेगा। सर्विस कैंप में कस्टमर को होंडा कार की सर्विस पर कई बेनेफिट और छूट दी जाएगी।
सर्विस कैंप में कंपनी कई वैल्यू एडेड सर्विस पर ऑफर दे रही है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर इनरिचमेंट और एंटी-रस्ट ट्रीटमेंट शामिल है। होंडा के प्रोफेशनल टेक्निशियन आपकी गाड़ी का कई तरह से इंस्पेक्शन करेंगे, जिनमें बैटरी चेक-अप, इलेक्ट्रिक सिस्टम इंस्पेक्शन, सस्पेंशन इंस्पेक्शन और कई अन्य जरूरी कंपोनेंट की जांच आदि शामिल है। सर्विस कैंप में कस्टमर बीपी वर्क और रूटीन मेंटेनेंस पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अपकमिंग होंडा एसयूवी कार का प्रोडक्शन जल्द होगा शुरू, हुंडई क्रेटा की टक्कर में हो सकती है लॉन्च
होंडा कार्स इंडिया के वॉइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एवं सेल्स कुणाल भेल के अनुसार यह सर्विस कैंप कंपनी की कस्टमर सेंट्रिक स्ट्रेटर्जी का हिस्सा है जो ना केवल ओनरशिप एक्सपीरियंस बेहतर करेगा बल्कि ग्राहकों को यह भी विश्वास दिलाएगा कि होंडा अपने कस्टमर को अच्छी आफ्टर सेल्स सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें : इस महीने होंडा जैज़, अमेज, सिटी और डब्ल्यूआर-वी कार पर पाएं 27,500 रुपये तक की छूट
0 out ऑफ 0 found this helpful