इस महीने होंडा जैज़, अमेज, सिटी और डब्ल्यूआर-वी कार पर पा एं 27,500 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: सितंबर 02, 2022 02:01 pm । स्तुति । होंडा सिटी 2020-2023
- 4.8K Views
- Write a कमेंट
- पांचवी जनरेशन की सिटी पर इस माह 27,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस महीने डब्ल्यूआर-वी और जैज़ कार पर क्रमशः 27,000 रुपये और 27,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- होंडा की सब-कॉम्पेक्ट सेडान अमेज़ को खरीदने पर आप 8,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे।
होंडा अपनी कारों पर सितंबर में 27,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने आप सिटी, जैज़, अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी कार पर नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि पिछले महीनों की तरह ही इस बार भी इन गाड़ियों के डीजल वेरिएंट्स पर कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं।
यहां देखें सितंबर 2022 में मिल रहे सभी मॉडल-वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:-
मॉडल्स |
नकद डिस्काउंट/फ्री एसेसरीज़ |
एक्सचेंज डिस्काउंट |
लॉयल्टी बोनस |
लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
कुल |
पांचवी जनरेशन की सिटी |
5,000 रुपये / 5,500 रुपये |
5,000 रुपये |
5,000 रुपये |
7,000 रुपये |
5,000 रुपये |
27,500 रुपये तक |
चौथी जनरेशन की सिटी |
- |
- |
5,000 रुपये |
- |
- |
5,000 रुपये तक |
डब्ल्यूआर-वी |
- |
10,000 रुपये |
5,000 रुपये |
7,000 रुपये |
5,000 रुपये |
27,000 रुपये तक |
जैज़ |
- |
10,000 रुपये |
5,000 रुपये |
7,000 रुपये |
3,000 रुपये |
25,000 रुपये तक |
अमेज़ |
- |
- |
5,000 रुपये |
- |
3,000 रुपये |
8,000 रुपये तक |
- आप पांचवी जनरेशन की सिटी के साथ 5,500 रुपये की मुफ्त एसेसरीज़ या फिर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस गाड़ी पर एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके चलते आप इस पर कुल 27,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- चौथी जनरेशन की सिटी पर केवल 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
- डब्ल्यूआर-वी और बाकी बचे मॉडल्स पर इस महीने कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। हालांकि, आप फिर भी इस एसयूवी-क्रॉसओवर कार पर 27,000 रुपये की बचत जरूर कर सकेंगे।
- होंडा जैज़ पर इस महीने 25,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- इस महीने होंडा अमेज़ कार पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- होंडा जल्द ही जैज़, डब्ल्यूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी को बंद करने वाली है। ऐसे में यह इन मॉडल्स के लिए आखिरी महीने हो सकते हैं।