• English
  • Login / Register

इस महीने होंडा जैज़, अमेज, सिटी और डब्ल्यूआर-वी कार पर पाएं 27,500 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: सितंबर 02, 2022 02:01 pm । स्तुतिहोंडा सिटी 2020-2023

  • 4.8K Views
  • Write a कमेंट

honda offers september

  • पांचवी जनरेशन की सिटी पर इस माह 27,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • इस महीने डब्ल्यूआर-वी और जैज़ कार पर क्रमशः 27,000 रुपये और 27,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • होंडा की सब-कॉम्पेक्ट सेडान अमेज़ को खरीदने पर आप 8,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे।

होंडा अपनी कारों पर सितंबर में 27,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने आप सिटी, जैज़, अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी कार पर नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि पिछले महीनों की तरह ही इस बार भी इन गाड़ियों के डीजल वेरिएंट्स पर कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं।

यहां देखें सितंबर 2022 में मिल रहे सभी मॉडल-वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:-

मॉडल्स 

नकद डिस्काउंट/फ्री एसेसरीज़ 

एक्सचेंज डिस्काउंट 

लॉयल्टी बोनस 

लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

कुल 

पांचवी जनरेशन की सिटी 

5,000 रुपये / 5,500 रुपये 

5,000 रुपये 

5,000 रुपये 

7,000  रुपये 

5,000 रुपये 

27,500 रुपये तक 

चौथी जनरेशन की सिटी 

-

-

5,000 रुपये 

-

-

5,000 रुपये तक 

डब्ल्यूआर-वी

-

10,000 रुपये 

5,000 रुपये 

7,000 रुपये 

5,000 रुपये 

27,000 रुपये तक 

जैज़ 

-

10,000 रुपये 

5,000 रुपये 

7,000 रुपये 

3,000 रुपये  

25,000 रुपये तक 

अमेज़ 

-

-

5,000  रुपये 

-

3,000 रुपये 

8,000 रुपये तक 

 Honda Jazz

  • आप पांचवी जनरेशन की सिटी के साथ 5,500 रुपये की मुफ्त एसेसरीज़ या फिर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस गाड़ी पर एक्सचेंज डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके चलते आप इस पर कुल 27,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • चौथी जनरेशन की सिटी पर केवल 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
  • डब्ल्यूआर-वी और बाकी बचे मॉडल्स पर इस महीने कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। हालांकि, आप फिर भी इस एसयूवी-क्रॉसओवर कार पर 27,000 रुपये की बचत जरूर कर सकेंगे।
  • होंडा जैज़ पर इस महीने 25,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा सिटी 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience