होंडा का मानसून सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
प्रकाशित: जून 21, 2023 03:05 pm । सोनू । होंडा सिटी
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
कैंप के दौरान ग्राहक चुनिंदा पार्ट्स और सर्विस पर डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं
- मानसून सर्विस कैंप 19 जून से शुरू हो चुका है।
- कैप के दौरान होंडा के प्रोफेशनल टेक्निशियन 32 पॉइंट पर कार का चेकअप करेंगे।
- इस दौरान कंपनी आपकी कार का फ्री टॉप वॉश भी करके देगी।
- चुनिंदा पार्ट्स जैसे वाइपर ब्लेड, टायर और रबड़, और कुछ सर्विसेज पर डिस्काउंट ऑफर भी मिलेंगे।
- ग्राहक होंडा सिटी की टेस्ट ड्राइव और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर का एक्सपीरियंस भी कर सकेंगे।
होंडा अपनी सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर मानसूस सर्विस कैंप का आयोजन कर रही है। यह सर्विस कैंप 19 जून से शुरू हो चुका है और इस महीने के आखिर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कंपनी ग्राहकों की कारों का 32 पॉइंट पर फ्री चेकअप करेगी। साथ ही चुनिंदा पार्ट्स जैसे वाइपर ब्लेड/रबड़, टायर और बैटरी, और डोर रबड़ सील पर डिस्काउंट ऑफर की भी पेशकश कर रही है। ग्राहक हेडलैंप क्लिनिंग, फ्रंट विंडशिल्ड क्लिनिंग, और अंडरबॉडी एंटी-रस्ट कॉटिंग जैसी सर्विसेज पर भी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। सर्विस कैंप के दौरान कंपनी आपकी कार की फ्री टॉप वॉश भी करके देगी।
होंडा कार ऑनर्स इस दौरान अपनी गाड़ी की एक्सचेंज वैल्यू का भी पता कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को होंडा सिटी की टेस्ट ड्राइव के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) को एक्सपीरियंस करने का मौका भी दे रही है।
वर्तमान में भारत में होंडा की दो कारः सिटी और अमेज बिक्री के लिए उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी एलिवेट के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी। यहां देखिए होंडा एलिवेट में क्या कुछ मिलेगा खास।
यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful