Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा ने भारत में 20 लाख कारें बनाने का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: नवंबर 07, 2022 05:46 pm । भानुहोंडा सिटी 4th जनरेशन

राजस्थान स्थित टपूकड़ा प्लांट में तैयार हुई होंडा सिटी बनी 20 लाखवी यूनिट


  • अमेज और सिटी समेत अभी होंडा के लाइनअप में मौजूद हैं 6 मॉडल्स
  • वर्तमान में भारत से सिटी और अमेज को 16 देशों में किया जा रहा है एक्सपोर्ट
  • हर साल टपूकड़ा प्लांट में 1,80,000 व्हीकल्स का होता है प्रोडक्शन

होंडा ने भारत में दिसंबर 1997 में कामकाज शुरू किया था और आज इस कंपनी ने यहां राजस्थान के अलवर स्थित अपने टपूकड़ा प्लांट से सिटी सेडान के साथ 20 लाख से ज्यादा कारें तैयार करने का कीर्तिमान रचा है।

होंडा के इंडियन कार लाइनअप में अभी सिटी, अमेज, डब्ल्यूआर-वी और जैज मौजूद है। कंपनी यहां से सिटी और अमेज को पूरी दुनिया में 16 इंटरनेशनल मार्केट्स में भी एक्सपोर्ट करती है।

यह भी देखें: महिंद्रा, होंडा और मर्सिडीज-बेंज समेत कई टॉप कार कंपनियां 2023 ऑटो एक्सपो में नहीं लेंगी हिस्सा

कंपनी का राजस्थान स्थित टपूकड़ा प्लांट 450 एकड़ में बना है जहां हर साल 1,80,000 कारें तैयार करने की क्षमता है। होंडा भारत में अब तक 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। होंडा के भारत में 242 शहरों में 330 डीलरशिप्स का एक बड़ा नेटवर्क है।

यह भी देखें: नवंबर में होंडा सिटी, जैज, अमेज और डब्लूआर-वी पर पाएं 63,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ ने कहा कि पिछले 25 सालों में 20 लाख कारें तैयार करने के इस ऐतिहासिक कीर्तिमान से हमनें ये साबित करके दिखाया है कि हम 'मेक इन इंडिया' पहल को लेकर कितने प्रतिबद्ध हैं। हम अपने सभी ग्राहकों, डीलर पार्टनर्स और सप्लायर पार्टनर्स को हम पर भरोसा करने और होंडा को देश में एक बहुत ही पसंदीदा और भरोसेमंद ब्रांड बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 726 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत