Login or Register for best CarDekho experience
Login

इमेज कंपेरिज़न: होंडा सिविक VS हुंडई एलांट्रा

संशोधित: फरवरी 18, 2019 02:29 pm | dinesh | होंडा सिविक

होंडा सिविक भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। इसे 7 मार्च 2019 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कम मांग के चलते 2013 में सिविक के 8वें जनरेशन मॉडल को भारत में बंद कर दिया था। अब लगभग 6 साल बाद 10वी जनरेशन मॉडल के फेसलिफ्ट वर्ज़न के साथ सिविक की वापसी होगी। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा। यहां हमने तस्वीरों के माध्यम से नई सिविक की तुलना हुंडई एलांट्रा से की है। तो आइये जानें दोनों में से कौन सी कार ज्यादा बेहतर दिखती है: -

एक्सटीरियर:

फ्रंट:

चौड़ाई: 1799 मिलीमीटर

चौड़ाई: 1800 मिलीमीटर

दोनों मिड-साइज़ सेडान के फ्रंट में कंपनी की पारम्परिक डिज़ाइन देखने को मिलती है। सिविक के फ्रंट में बुल हॉर्न ग्रिल दी गई है, वहीं एलांट्रा में कैस्केडिंग ग्रिल मिलती है।

साइड:

लम्बाई: 4656 मिलीमीटर

लम्बाई: 4570 मिलीमीटर

व्हीलबेस: 2700 मिलीमीटर

व्हीलबेस: 2700 मिलीमीटर

दोनों कारों का व्हीलबेस बराबर है। दोनों सेडान में किसी कूपे कार जैसी रूफलाइन मिलती है, लेकिन सिविक की ज्यादा लंबाई और रेकड रियर विंडशील्ड के चलते यह एलांट्रा की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी लगती है।

रियर:

ऊंचाई: 1433 मिलीमीटर

ऊंचाई: 1465 मिलीमीटर

हुंडई एलांट्रा की रियर डिज़ाइन क्लासिक और आकर्षक है। यह किसी फ़ैमिली सेडान की तरह लगती है। सिविक की अलग विंडशील्ड डिज़ाइन और बुमेरेंग आकार की टेललैंप इसे स्पोर्टी लुक देती है।

बूट स्पेस:

बूट स्पेस: 430 लीटर

बूट स्पेस: 420 लीटर

व्हील:

सिविक के निचले वेरिएंट में 215/55आर16 और टॉप वेरिएंट में 215/50/आर17 के टायर मिलेंगे।

हुंडई एलांट्रा के सभी वेरिएंट में 205/60आर16 के टायर मिलते है।

इंटीरियर

डैशबोर्ड:

दोनों कारों में लेदर अपहोल्स्टरी मिलती है। सिविक में बेज़-ब्लैक ड्यूल टोन इंटीरियर मिलता है, जिससे केबिन स्पेशियस लगता है। वहीं एलांट्रा में ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है, जो केबिन को स्पोर्टी लुक देता है।

इंफोटेनमेंट:

होंडा सिविक में 7-इंच और हुंडई एलांट्रा में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं। दोनों इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्राइड औटो कनेक्टिविटी सुविधा के साथ आते हैं।

एसी:

दोनों कारों में ड्यूल जोन एसी की सुविधा मिलती है, जिससे ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों अपने अनुसार कूलिंग को सेट कर सकते हैं। दोनों कारों में रियर एसी वेंट भी मिलते हैं।

पावर ड्राइवर सीट:

होंडा सिविक में 8-तरह से एडजस्ट हो सकने वाली पावर ड्राइवर सीट और एलांट्रा में 10-तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट मिलती हैं।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर:

होंडा सिविक में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालांकि बड़ी सिंगल-स्क्रीन के बजाए यह तीन भागों में बंटा है।

एलांट्रा में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसके मध्य में मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एम.आई.डी.) मिलती हैं।

रियर सीट:

चूंकि दोनों कारें मिड-साइज सेडान हैं, इसलिए दोनों में आरामदायक रियर सीटें मिलती है। हालांकि जहां एलांट्रा में तीनों पैसेंजर हेतु एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलता है, वहीं सिविक में केवल दो एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलते हैं।

सनरूफ:

दोनों कारों में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है।

पार्किंग ब्रेक

होंडा सिविक में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा दी गई है।

हुंडई एलांट्रा में लीवर टाइप पार्किंग ब्रेक मिलता है।

ख़ास फीचर

होंडा सिविक में लेन वॉच फीचर मिलता है। इसमें बाएं तरफ के ओआरवीएम पर एक कैमरा लगा होता है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम पर कार के रियर-लेफ्ट साइड का व्यू दिखाता है।

एलांट्रा में फ्रंट वेन्टीलेटेड सीटें मिलती हैं। यह फीचर सेगमेंट में किसी अन्य कार में नहीं मिलता है।

सेफ्टी:

होंडा सिविक में 6-एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते है। वहीं, एलांट्रा में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड और टॉप वेरिएंट में 6-एयरबैग मिलते हैं।

डीज़ल इंजन

होंडा सिविक में 1.6-लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन 120पीएस की पावर और 300एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा।

एलांट्रा में भी 1.6-लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है, जो 128पीएस की पावर और 260एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।

पेट्रोल इंजन:

सिविक में 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन, 7-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। यह इंजन 141पीएस की पावर और 170एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

एलांट्रा में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 152पीएस की पावर और 192एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े : 7 मार्च को लॉन्च होगी नई होंडा सिविक

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 424 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

होंडा सिविक

होंडा सिविक आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल16.5 किमी/लीटर
डीजल23.9 किमी/लीटर

हुंडई एलांट्रा

हुंडई एलांट्रा आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल14.59 किमी/लीटर
डीजल14.59 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत