• English
  • Login / Register

7 मार्च को लॉन्च होगी नई होंडा सिविक

प्रकाशित: फरवरी 15, 2019 12:48 pm । dhruv attriहोंडा सिविक

  • 173 Views
  • Write a कमेंट

होंडा जल्द ही देश में 10वी जनरेशन सिविक को उतारने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि इसे 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इसे 31,000 रुपए के साथ बुक करवाया जा सकता है। 

नई सिविक दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमे 1.8-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.6-लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन शामिल हैं। इन्हें क्रमशः 7-स्टेप सीवीटी और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेस किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब भारत में सिविक को डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। सिविक में सीआरवी वाला ही डीज़ल इंजन दिया जाएगा। 

नई सिविक कुल तीन वेरिएंट और पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमें प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, रेडिएंट रेड, मॉडर्न स्टील, लूनर सिल्वर और गोल्डन ब्राउन कलर शामिल हैं। भारत में सिविक का टॉप वेरिएंट जेडएक्स होगा। इनमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से लेस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिहाज़ से कार में होंडा लेन वॉच सिस्टम, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्टेंट, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग दिए जाएंगे। इसके अलावा कार में स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट, 8-तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रिमोट इंजन और एसी स्टार्ट फीचर भी दिए जाएंगे। 

नई सिविक की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इसकी कीमत 18 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टावियाहुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा। 

यह भी पढ़ें: जानें नई होंडा सिविक से जुड़ी दस अहम बातें

was this article helpful ?

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience