होंडा कार डिस्काउंट ऑफर जुलाई 2024ः होंडा सिटी, एलिवेट और अमेज पर पाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट
यदि ग्राहक जुलाई में होंडा कार की डिलीवरी लेते हैं तो उन्हें स्विजरलैंड ट्रिप का मौका भी मिल सकता है
-
होंडा अमेज पर 1 लाख से ज्यादा का ऑफर मिल रहा है।
-
होंडा सिटी पर 89,946 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
होंडा एलिवेट पर 66,715 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
-
होंडा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘मैजिकल मानसून कैंपेन’ भी चला रही है।
-
सभी ऑफर जुलाई 2024 के आखिर तक मान्य है।
इस जुलाई होंडा सिटी, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट पर एक लाख रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे है। ऑफर में नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा कंपनी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ‘मानसून मैजिकल कैंपेन’ भी चला रही है, जिसमें ग्राहकों को एश्योर्ड गिफ्ट और स्विजरलैंड जाने का मौका मिल सकता है। यहां देखिए मॉडल वाइज होंडा कार डिस्काउंट ऑफरः
होंडा सिटी
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल) |
31,946 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
होंडा कार एक्सचेंज बोनस |
6,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
4,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
8,000 रुपये तक |
स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
अधिकतम बचत |
89,946 रुपये तक |
-
होंडा सिटी पर ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से कोई एक फायदा ले सकते हैं। ऊपर बताया अमाउंट केवल टॉप मॉडल जेडएक्स (बिना सेफ्टी फीचर अपडेटेड) पर मान्य है।
-
अन्य सभी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये जबकि ऑप्शनल फ्री एसेसरीज 2,396 रुपये की मिल रही है।
-
ऊपर बताया एक्सचेंज बोनस केवल टॉप मॉडल जेडएक्स (बिना सेफ्टी फीचर अपडेट) पर मान्य है। अन्य सभी वेरिएंट्स पर यह ऑफर 10,000 रुपये रखा गया है।
-
होंडा सिटी की कीमत 12.08 लाख रुपये से 16.35 लाख रुपये के बीच है।
होंडा सिटी हाइब्रिड
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
65,000 रुपये तक |
-
होंडा सिटी हाइब्रिड पर 65,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जो इसके सभी वेरिएंट्स पर मान्य है।
-
होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत 19 लाख रुपये से 20.55 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी का केबिन फिर कैमरे में हुआ कैद, इस बार ड्यूल-स्क्रीन सेटअप की दिखी झलक
होंडा अमेज
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल) |
48,105 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
होंडा कार एक्सचेंज बोनस |
6,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
4,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
अधिकतम बचत |
1.04 लाख रुपये तक |
-
होंडा अमेज पर ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। ऊपर बताया डिस्काउंट ऑफर इसके केवल टॉप मॉडल वीएक्स और एलीट एडिशन पर मान्य है।
-
अमेज एस वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 30,000 रुपये जबकि ऑप्शनल फ्री एसेसरीज 36,246 रुपये की मिल रही है।
-
बेस मॉडल ई पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये जबकि फ्री एसेसरीज ऑफर 24,346 रुपये है।
-
ऊपर बताया एक्सचेंज बोनस केवल टॉप मॉडल अमेज वीएक्स और एलीट एडिशन पर मान्य है, अन्य सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये है।
-
होंडा अमेज की कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है।
होंडा एलिवेट
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल) |
21,715 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
अधिकतम बचत |
66,715 रुपये तक |
-
ग्राहक होंडा सिटी और अमेज की तरह एलिवेट पर भी नकद डिस्काउंट और ऑप्शनल फ्री एसेसरीज में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
-
एलिवेट पर होंडा कार एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इस पर रेगुलर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट और स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट, और लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
-
होंडा एलिवेट की कीमत 11.91 लाख रुपये से 15.41 लाख रुपये के बीच है।
स्पेशल मानसून कैंपेन
इस मानसून के मौके पर कंपनी ‘मानसून मैजिकल कैपेंन’ का भी आयोजन कर रही है जिसमें ग्राहक स्विजरलैंड ट्रिप और 75,000 रुपये का एश्योर्ड प्राइज जीत सकते हैं। इसके अलावा जो ग्राहक इस पीरियड में टेस्ट ड्राइव लेते हैं उन्हें होंडा की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। यह बेनेफिट सभी होंडा कार पर रेगुलर ऑफर के अलावा मान्य है।
नोट:
-
ऊपर बताए ऑफर राज्य और शहर में अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करें।
-
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस