• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा ईवी का केबिन फिर कैमरे में हुआ कैद, इस बार ड्यूल-स्क्रीन सेटअप की दिखी झलक

प्रकाशित: जुलाई 02, 2024 07:06 pm । सोनूहुंडई क्रेटा ईवी

  • 440 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta EV Spied

  • क्रेटा ईवी फेसलिफ्ट क्रेटा पर बेस्ड होगी जिसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

  • हुंडई क्रेटा में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसके एक्सटीरियर में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, नए अलॉय व्हील और नए बंपर के अलावा कोई बड़े अपडेट नहीं किए जा सकते हैं।

  • इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

  • इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई क्रेटा ईवी पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा है और भारत में इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में क्रेटा इलेक्ट्रिक की नई फोटो ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे इसके केबिन की साफ झलक देखने को मिली है।

केबिन अपडेट

Hyundai Creta EV Cabin

जैसा कि ऊपर फोटो में दिखाई दे रहा है क्रेटा ईवी में रेगुलर क्रेटा जैसा केबिन लेआउट मिलेगा, जिसमें ड्यूल-टोन थीम और इंटीग्रेटेड ड्यूल-टोन डिजिटल डिस्प्ले शामिल होगी। सामने आई क्रेटा ईवी की फोटो में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखी क्रेटा इलेक्ट्रिक में भी दिया गया था। क्रेटा ईवी में स्टीयरिंग व्हील के पीछे ड्राइव सिलेक्टर दिया जा सकता है।

एक्सटीरियर अपडेट

Hyundai Creta EV Exterior

एक्सटीरियर की बात करें तो इसके साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील की साफ झलक दिखी है। क्रेटा ईवी में रेगुलर मॉडल वाली ऑल एलईडी लाइटिंग मिलना जारी रह सकती है। हमारा मानना है कि कंपनी इसके बंपर को थोड़ा अपडेट कर सकती है। इसके अलावा डिजाइन अपडेट में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, और नया बंपर जैसे डिजाइन अपडेट दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म

संभावित फीचर और सेफ्टी

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आईसीई पावर्ड क्रेटा वाले फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर शामिल होंगे।

Hyundai Creta 360-degree camera

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जाएंगे, जिसके तहत ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

क्रेटा ईवी पावरट्रेन

हुंडई ने क्रेटा ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी जानकारी अभी तक साझा नहीं की है। उम्मीद है कि इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। क्रेटा इलेक्ट्रिक डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और यह मल्टी-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी सपोर्ट करेगी।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी से रहेगा, इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 से प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई क्रेटा ईवी

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience