होंडा अमेज और सिटी सेडान के लिमिटेड एडिशन हुए लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
नए लिमिटेड एडिशन मॉडल होंडा सिटी के वी वेरिएंट और अमेज के वीएक्स वेरिएंट पर बेस्ड हैं
- होंडा अमेज एलिट एडिशन की कीमत 9.04 लाख रुपये से शुरू होती है।
- सिटी एलिगेंट एडिशन की प्राइस 12.57 लाख रुपये से शुरू होती है।
- दोनों लिमिटेड एडिशन में मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
- दोनों में एलईडी स्ट्रिप के साथ ट्रंक स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निश और स्पेशल एडिशन बैजिंग दी गई है।
- सिटी में वायरलेस फोन चार्जर और अमेज में एंटी फॉग ओआरवीएम फिल्म, टीपीएमएस और स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट दिया गया है।
- दोनों सेडान में कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं हुए हैं।
होंडा ने अपनी पॉपुलर सेडान अमेज और सिटी के लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं। अमेज एलिट एडिशन की कीमत 9.04 लाख रुपये और होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन की प्राइस 12.57 लाख रुपये से शुरू होती है। दोनों सेडान के स्पेशल एडिशन मॉडल में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
स्टैंडर्ड वेरिएंट |
लिमिटेड एडिशन |
अंतर |
|
होंडा अमेज वीएक्स एमटी |
8.89 लाख रुपये |
9.04 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
होंडा अमेज वीएक्स सीवीटी |
9.71 लाख रुपये |
9.86 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
होंडा सिटी वी एमटी |
12.51 लाख रुपये |
12.57 लाख रुपये |
6,000 रुपये |
होंडा सिटी वी सीवीटी |
13.76 लाख रुपये |
13.82 लाख रुपये |
6,000 रुपये |
होंडा सिटी का एलिगेंट एडिशन मिड वेरिएंट वी पर बेस्ड है। इसके एक्सटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं जिनमें एलईडी स्ट्रिप के साथ ट्रंक स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निश, और एलिगेंट एडिशन बैजिंग शामिल हैं। कंपनी ने इसके केबिन में वायरलेस फोन चार्जर, एलिगेंट एडिशन सीट कवर, इल्लुमिनेटेड डोर सिल और फुटवेल लैंप्स जैसे कुछ नए अपडेट भी दिए हैं।
इसी तरह अमेज एलिट एडिशन के भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट किए गए हैं। हालांकि अमेज का लिमिटेड एडिशन टॉप वेरिएंट वीएक्स पर बेस्ड है। सिटी सेडान की तरह अमेज एलिट एडिशन में एलईडी स्ट्रिप के साथ ट्रंक स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निश, एलिट बैजिंग, टीपीएमएस और ओआरवीएम पर एंटी-फॉग फिल्म दी गई है। अमेज एलिट एडिशन के केबिन में नई अपहोल्स्ट्री, इल्लुमिनेटेड डोर सिल और स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट दिया गया है।
इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90पीएस/110एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं सिटी सेडान में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (121पीएस/145एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
होंडा अमेज का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से है। वहीं होंडा सिटी की टक्कर मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस से है।
यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस