होंडा अमेज का सीएनजी वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान आया नज़र
अगर यह वेरिएंट लॉन्च होता है इसका कंपेरिजन हुंडई ऑरा सीएनजी और अपकमिंग डिजायर सीएनजी व टिगॉर सीएनजी से होगा।
- होंडा अमेज को इमिशन टेस्टिंग किट के साथ टेस्ट करते देखा गया है जो इसका सीएनजी वेरिएंट हो सकता है।
- सीएनजी वेरिएंट में 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
- इसका कंपेरिजन हुंडई ऑरा के सीएनजी किट वाले मिड एस वेरिएंट से होगा।
- जल्द ही मारुति डिजायर और टाटा टिगोर में भी सीएनजी किट दी जा सकती है।
- अमेज सीएनजी रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 80,000 रुपये तक महंगी हो सकती है।
होंडा अमेज को इमिशन टेस्टिंग किट के साथ टेस्ट करते हुए देखा गया है। कैमरे में कैद हुआ वेरिएंट पेट्रोल इंजन से लेस है, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस सेडान कार के सीएनजी वेरिएंट पर काम कर रही है। फ्यूल की प्राइस में जिस तरह से इजाफा हो रहा है ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही कई कार कंपनियां सीएनजी गाड़ियों पर फोकस करेगी।
टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को कंपनी ने अच्छे से कवर से ढ़क रहा है, हालांकि इसके बाद भी इससे जुड़ी कई जानकारियां हमारे हाथ लगी है। टेस्टिंग के दौरान इसका मिड वेरिएंट एस देख गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके कंपेरिजन वाली हुंडई ऑरा में सीएनजी का ऑप्शन पहले से मिलता है जबकि मारुति जल्द डिजायर का सीएनजी वेरिएंट लाने की योजना बना रही है। टाटा भी जल्द टियागो का सीएनजी वेरिएंट लाएगी और यही कंपनी टिगोर के साथ भी कर सकती है।
होंडा अमेज दो इंजन ऑप्शनः 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल और 100पीएस 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
आमतौर पर सीएनजी किट का ऑप्शन बेस या मिड वेरिएंट के साथ मिलता है। यही हुंडई ऑरा के साथ भी है। हमारा मानना है कि होंडा भी इसी नक्शे कदम पर बेस वेरिएंट बेस वेरिएंट ई या फिर मिड वेरिएंट एस में सीएनजी किट का ऑप्शन दे सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली टॉप सीएनजी कारों की लिस्ट
वर्तमान में होंडा अमेज की प्राइस 6.32 लाख से 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके सीएनजी वेरिएंट की प्राइस रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 50,000 से 80,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस