मारूति भी बढ़ाएगी दाम, 20 हजार तक महंगी होंगी कारें

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2015 03:25 pm । manish

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुजुकी भी नए साल में अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी। जनवरी 2016 से मारूति कारों की कीमत में 20,000 रूपए तक का इजाफा होगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि बढ़ती उत्पादन लागत और डॉलर के मुकाबले रूपए के कमजोर होने की वजह से  कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

मारूति सुजुकी इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि उत्पादन लागत बढ़ने और रूपये में गिरावट के कारण कीमतों को बढ़ाया जाना आवश्यक था। फिलहाल मारूति सुजुकी इंडिया एंट्री लेवल ऑल्टो-800 से लेकर क्रॉसओवर सेगमेंट की एस-क्रॉस तक बेचती है, जिनकी कीमत 2.53 लाख से 13.74 लाख रूपये (एक्स शोरूम दिल्ली ) तक है। हुंडई ने भी बुधवार को ही नए साल में कारों की कीमत 30,000 रूपए तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इनकी ओर से कीमत बढ़ाने का कारण बढ़ती उत्पादन लागत और रूपये में गिरावट बताया गया था। हुंडई के नौ मॉडल बाजार में उपलब्ध है जिनमें ईओन, आई-10, ग्रांड आई-10, एलाइट आई-20, एक्टिव आई 20, एक्सेन्ट वरैना, एलान्ट्रा और सेंटा फे हैं। इससे पहले टोयोटा और जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्लयू ने भी नए साल से कीमतें 2 और 3 प्रतिशत बढाने की घोषण की थी।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience