फेसलिफ्ट वोल्वो एक्ससी40 एसयूवी भारत में 21 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिये क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: सितंबर 13, 2022 07:21 pm । सोनू । वोल्वो एक्ससी40 2018-2022
- 869 Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट एक्ससी40 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
वोल्वो ने फेसलिफ्ट एक्ससी40 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इस अपकमिंग एसयूवी कार को 21 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
वोल्वो एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में थोर के हैमर शेप वाली एलईडी डीआरएल के साथ नई पिक्सल एलईडी हेडलाइटें (84 एलईडी यूनिट्स) मिलेगी। कंपनी ने इसमें वर्टिकल क्रोम स्लेट के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एयरोडायनामिक रिम के साथ नए अलॉय व्हील, नए बंपर और नए फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
वोल्वो ने फेसलिफ्ट एक्ससी40 में नए एक्सटीरियर शेड और इंटीरियर ऑप्शन भी शामिल किए हैं जिनमें फोजर्ड ब्लू कार्पेट और डिजाइन हेडलाइटें शामिल है। पीछे की तरफ 2022 एक्ससी40 में पहले वाली एलईडी टेललाइटें मिलना जारी रहेगी। फेसलिफ्ट एसयूवी इन अपडेट के चलते पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है।
फेसलिफ्ट एक्ससी40 के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग और कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें फॉवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल होंगे।
फेसलिफ्ट वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (197पीएस/300एनएम) मिलना जारी रहेगा। अपडेट वर्जन के साथ इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। यह फ्रंट व्हील ड्राइव कार है।
भारत में फेसलिफ्ट वोल्वो एक्ससी40 की प्राइस 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और मर्सिडीज-बेंज जीएलए से होगा।
यह भी पढ़ें: वोल्वो एक्ससी40 ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful