• English
    • Login / Register

    2022 मारुति ब्रेज़ा के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

    संशोधित: जुलाई 01, 2022 12:20 pm | स्तुति

    • 4.4K Views
    • Write a कमेंट

    maruti brezza 2022

    नई मारुति ब्रेज़ा भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की प्राइस 8 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। कंपनी ने इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई सारे बदलाव किए हैं। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में पतली ट्विन एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, अपडेटेड बंपर, नए अलॉय व्हील्स, मॉडर्न रैपअराउंड एलईडी टेललाइट और हैवी बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं। 

    2022 मारुति ब्रेज़ा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (अपडेटेड वर्जन) के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें लगे पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 103 पीएस और 137 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

    वेरिएंट 

    नई ब्रेज़ा मैनुअल 

    नई ब्रेज़ा ऑटोमेटिक 

    एलएक्सआई 

     7.99 लाख रुपए 

    -

    वीएक्सआई 

      9.47 लाख रुपए 

     10.97 लाख रुपए 

    जेडएक्सआई 

     10.87 लाख रुपए 

      12.37 लाख रुपए 

    जेडएक्सआई ड्यूल टोन  

      11.03 लाख रुपए 

     12.53 लाख रुपए 

    जेडएक्सआई+

      12.30 लाख रुपए 

     13.80 लाख रुपए 

    जेडएक्सआई+ ड्यूल टोन  

      12.46 लाख रुपए 

    13.96 लाख रुपए 

    यहां देखें 2022 मारुति ब्रेज़ा के सभी वेरिएंट-वाइज़ फीचर्स :- 

    ब्रेज़ा एलएक्सआई 

    maruti brezza 2022

    यहां देखिए इस गाड़ी के बेस वेरिएंट में कौन-कौनसे फीचर्स दिए गए हैं :-

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कम्फर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • व्हील कवर के साथ स्टील व्हील्स 
    • बाय-हैलोजन हेडलैम्प्स
    • रूफ स्पॉइलर
    • एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप
    • शार्क फिन एंटीना
    • बॉडी क्लैडिंग
    • फ्रंट और रियर स्किड प्लेट
    • सिंगल-टोन इंटीरियर थीम
    • फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील
    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम
    • ड्राइवर साइड विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन फंक्शन
    • रियर एसी वेंट्स
    • कीलैस एंट्री
    • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट 

    -

    • ईएसपी
    • हिल-होल्ड असिस्ट
    • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
    • आईएसओफिक्स

    ब्रेज़ा के बेस वेरिएंट में रियर एसी वेंट्स, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। 

    ब्रेज़ा वीएक्सआई

    maruti brezza 2022

    यहां देखिये बेस वेरिएंट के मुकाबले इसके वीएक्सआई वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स :- 

    एक्सटीरियर  

    इंटीरियर 

    कम्फर्ट   

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    -

    • डोर हैंडल्स के अंदर क्रोम प्लेटेड  
    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट
    • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल एक्सटीरियर मिरर
    • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल 
    • 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन सिस्टम
    • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
    • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
    • 4 स्पीकर
    • रियर डिफॉगर 

    लुक्स के मामले में ब्रेज़ा का वीएक्सआई वेरिएंट एलएक्सआई वेरिएंट से बिलकुल भी अलग नहीं लगता है। लेकिन, फीचर्स की जहां तक बात है तो इस वेरिएंट में ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट, ऑटो एसी, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर्स जरूर दिए गए हैं। वीएक्सआई वेरिएंट में पुराने मॉडल वाला ही इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। 

    ब्रेज़ा जेडएक्सआई 

    maruti brezza 2022

    यहां देखिए वीएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले फीचर्स :-

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कम्फर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • 16 इंच अलॉय व्हील
    • ड्यूल  एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
    • एलईडी डीआरएल
    • रूफ रेल
    • ड्यूल टोन कलर ऑप्शन
    • सिल्वर स्किड प्लेट्स
    • ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम
    • लगेज लैंप
    • फ्रंट फुटवेल एंबिएंट लाइटिंग
    • इलेक्ट्रिक सनरूफ
    • क्रूज कंट्रोल 
    • 60:40 स्प्लिट  रियर सीटें
    • पुश स्टार्ट-स्टॉप इग्निशन
    • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
    • टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील
    • 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन सिस्टम
    • आर्केमि ट्यून्ड साउंड सिस्टम
    • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
    • ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट (हाय सुजुकी)
    • रियर पार्किंग कैमरा
    • रियर वाइपर और वॉशर

    ब्रेज़ा के टॉप से नीचे वाले जेडएक्सआई वेरिएंट में कई सारे काम के फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ड्यूल एलईडी हेडलैंप और डीआरएल्स, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। इस वेरिएंट में वीएक्सआई वेरिएंट वाले 7-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम का अपडेटेड वर्जन भी दिया गया है जिसके साथ ऑनबोर्ड वॉइस असिस्टेंट और लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन फीचर मिलता है।  हालांकि, ब्रेज़ा के सभी हाइलाइट फीचर्स को टॉप वेरिएंट के लिए ही रखा गया है। 

    ब्रेज़ा जेडएक्सआई+

    maruti brezza 2022

    जानिये ब्रेज़ा के टॉप वेरिएंट में कौनसे ख़ास फीचर्स मिलते हैं :- 

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कम्फर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी

    • डायमंड-कट अलॉय व्हील्स 
    • ऑटोमेटिक हेडलैम्प
    • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स
    • एम्बिएंट लाइटिंग 
    • लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
    • वायरलैस चार्जिंग
    • रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी
    • स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
    • कूल्ड ग्लवबॉक्स
    • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम
    • हेडअप डिस्प्ले
    • 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • आर्केमि सराउंड सेंस ट्यून्ड साउंड सिस्टम
    • 360 डिग्री कैमरा
    • 6 एयरबैग
    • ऑटो डे/नाइट आईआरवीएम

    ब्रेज़ा के टॉप जेडएक्सआई+ वेरिएंट में सभी हाइलाइट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वायरलैस चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले, नया 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें : 2022 मारुति ब्रेज़ा भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू

    was this article helpful ?

    मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    V
    viplove ganguly
    Jul 1, 2022, 6:45:22 PM

    So which one is VFM variant?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on मारुति ब्रेजा

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience