Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत की पहली इंपोर्टेड सुजुकी जिम्नी हुई स्पॉट, 2023 तक यहां लॉन्च किए जाने की है तैयारी

संशोधित: जुलाई 19, 2022 03:11 pm | भानु | मारुति जिम्नी

  • मुंबई की सड़कों पर नजर आई है येलो कलर की जिम्नी
  • कार्नेट रूट के जरिए एक लिमिटेड टाइम के लिए इंपोर्ट कराया गया है इसे
  • ग्लोबल मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव पेट्रोल पावरट्रेन के साथ लो रेंज गियरबॉक्स दिया गया है इसमें जो मिलेगा इसके इंडियन मॉडल में भी
  • 4 डोर लेआउट के साथ 5 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा जिम्नी का इंडियन वर्जन
  • महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा मुकाबला

सुजुकी जिम्नी आखिरकार इंपोर्ट रूट के जरिए भारत आ चुकी है। मुंबई की सड़कों पर एक येलो कलर की जिम्नी को स्पॉट किया गया है। ग्लोबल मार्केट में काफी पॉपुलर सुजुकी जिम्नी को अगले साल तक भारत में भी लॉन्च किया जाएगा और ये यहां एक्सटेंडेड 4 डोर अवतार में पेश की जाएगी।

भारत में स्पॉट की गई जिम्नी पर दुंबई की नंबर प्लेट लगी हुई थी और ये इसका 2 डोर मॉडल है। इसे भारत में केवल एक साल के लिए ही इंपोर्ट कराया गया है। बता दें कि कार्नेट मूल रूप से एक कस्टम डॉक्यूमेंट होता है जो विभिन्न देशों से कारों सहित कुछ आइटम्स/गुड्स के टेंपररी ड्यूटी/टैक्स फ्री इंपोर्ट की अनुमति देता है और जिम्नी भी इसी रूट के जरिए यहां आई है।

बता दें कि सुजुकी जिम्नी का जनरेशन 4 मॉडल इस वक्त ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। ऑफ रोडिंग के लिए इसमें लो रेंज गियरबॉक्स,हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल,और ब्रेक लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अब इसकी भारत में लॉन्चिंग की बता करें तो मारुति ने ऐलान किया है कि वो जिम्नी को यहां लॉन्च करने की फाइनल स्टेज में है। कंपनी इसका टीजर भी जारी कर चुकी है और ऑटो एक्सपो 2020 में इसे शोकेस भी किया गया था। हालांकि भारतीय मार्केट के लिए इसका 2 डोर मॉडल ज्यादा प्रैक्टिकल साबित नहीं होगा ऐसे में यहां जिम्नी का 4 डोर वर्जन लॉन्च किया जा सकता है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थार: दोनों कारों में ये हैं 6 बड़े अंतर

मारुति सुजुकी जिम्नी के मौजूदा ग्लोबल मॉडल के मुकाबले इसके नए मॉडल का व्हीलबेस साइज ज्यादा लंबा होगा। इसमें कंपनी के 1.5 लीटर ड्युअल जेट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन दिया जाएगा जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। हमें उम्मीद है कि मारुति इसका 2 व्हील ड्राइव वर्जन भी यहां उतारेगी जो कई लोगों के लिए अफोर्डेबल चॉइस साबित होगा।

जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा। नई मारुति जिम्नी की प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। बता दें कि आने वाले समय में गुरखा और थार के भी भारत में 5 सीटर मॉडल लॉन्च होंगे। फोर्स गुरखा 4 डोर का डेब्यू इस साल के आखिर तक हो सकता है वहीं थार 4 डोर 2023 तक लॉन्च की जा सकती है।

यह भी देखें: भारत में अपकमिंग मारुति कारें

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1065 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

R
rītüråĵ ðâš
Jul 21, 2022, 1:23:52 AM

Always happy to know that it's coming in a four door version so that I don't have to wait for it ?

A
ashish pherwani
Jul 18, 2022, 9:59:07 PM

In order to showcase true MOJO, I hope to God that Mariti launches the 3 door version as well. Sometimes, it's good to be impractical... a cool car can help build its image

और देखें on मारुति जिम्नी

मारुति जिम्नी

पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत