मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में लॉन्च होने में अभी लगेगा थोड़ा और वक्त
प्रकाशित: जुलाई 05, 2022 02:11 pm । सोनू
- Write a कमेंट
- जिम्नी को मारुति की आइकोनिक कार जिप्सी से रिप्लेस किया जा सकता है।
- इसमें मारुति का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड मिलेगा।
- इसका कंपेरिजन महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा।
भारत में ऑफ रोडिंग के शौकीन कस्टमर मारुति सुजुकी जिम्नी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मारुति की तरफ इस कार को जल्द लॉन्च किए जाने के संकेत मिले हैं।
हाल ही में मारुति के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्वत ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि ‘हम जल्द जिम्नी के प्लान को फाइनल करें। हमें इस कार के प्रति अच्छे फीडबैक मिले हैं। हम इसकी संभावित प्राइस, स्पेक और लॉन्च टाइमिंग पर गौर करेंगे।”
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वर्तमान में जिम्नी का 3 डोर वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है। महिंदा थार भी 3 डोर वर्जन में उपलब्ध है। जिम्नी को भारत में ही तैयार किया जा रहा है, हालांकि यहां से अभी यह एक्सपोर्ट की जा रही है।
मारुति के पोर्टफोलियो में जिम्नी दूसरी ऑल-व्हील-ड्राइव एसयूवी होगी। इससे पहले कंपनी एक ऑल-व्हील-ड्राइव कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारेगी। इसे ग्रैंड विटारा नाम से पेश किया जा सकता है जो टोयोटा हाइराइडर पर बेस्ड हो सकती है।
भारत आने वाली जिम्नी में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध 3-डोर मॉडल वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा। महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा की तरह यह कार भी पार्ट-टाइम रग्ड फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन में आएगी।
भारत में मारुति 5 डोर जिम्नी को उतारने की योजना बना रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में जिम्नी को 2023 में उतारा जा सकता है।