मारुति डिजायर का मैनुअल वेरिएंट असल में कैसा करता है परफॉर्म,जानिए यहां
2024 में जब मारुति डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल को यहां लॉन्च किया तो उसमें नया 3 सिलेंडर इंजन दिया गया था जिसका पावर आउटपुट तो कम है मगर इसकी फ्यूल एफिशिएंसी अच्छी है। हमें मारुति डिजायर का मैनुअल वेरिएंट ड्राइव करने को मिला था जिसके तहत हमनें रियल वर्ल्ड कंडीशन में इसके इंजन की पावर को टेस्ट किया है। इसकी परफॉर्मेंस में क्या कुछ खास आया नजर,जानिए आगे:
पावरट्रेन ऑप्शंस
मारुति डिजायर में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.2-लीटर जेड सीरीज 3-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
इस कार में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 70 पीएस और 102 एनएम है और इसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया गया है।
हमें इसके पेट्रोल-मैनुअल कॉन्फिग्रेशन को ही ड्राइव करने का मौका मिला और असल में इसकी कैसी रही परफॉर्मेंस,ये आप जानेंगे आगे:
एक्सलरेशन टेस्ट
टेस्ट |
नतीजे |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटे |
13.39 सेकंड |
क्वार्टर माइल |
18.82 सेकंड में 120.14 किलोमीटर प्रति घंटे |
मारुति डिजायर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 13 सेकंड का समय लगा। ये आंकड़े काफी प्रभावित करते हैं क्योंकि न्यू जनरेशन डिजायर में 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बना है। क्वार्टर माइल टाइमिंग में इसकी परफॉर्मेंस में कमी ज्यादा नजर आती है जहां इसे फिनिश लाइन पर पहुंचने में 19 सेकंड का समय लगता है।
ब्रेकिंग टेस्ट
टेस्ट |
नतीजे |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटे |
41.61 मीटर |
80-0 किलोमीटर प्रति घंटे |
26.53 मीटर |
जहां डिजायर को एक्सलरेट करने में थोड़ा समय लगता है वहीं इसकी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस काफी दमदार नजर आती है
जहां इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पूूरी तरह रूकने में 45 मीटर से कम लगते हैं। वहीं इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पूरी तरह रुकने में 25 मीटर लगते हैं।
कीमत और कंपेरिजन
मारुति डिजायर कार की कीमत 6.84 लाख रुपये से लेकर 10.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज, और टाटा टिगोर से है।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस