• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी रियल वर्ल्ड रेंज टेस्ट: फुल चार्ज के बाद असल में कितने किलोमीटर चल सकती है ये इलेक्ट्रिक कार? जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 26, 2025 11:47 am । भानुएमजी विंडसर ईवी

  • 178 Views
  • Write a कमेंट

Here’s How Many Kilometres MG Windsor EV Can Run In A Full Charge

जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी के बाद एमजी विंडसर ईवी एमजी के लाइनअप की ब्रांड न्यू कार है। ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार अपने कंफर्टेबल,फीचर लोडेड केबिन और एमजी के यूनीक बैटरी रेंटल प्रोग्राम के लिए जानी जाती है। हाल ही में हमें एमजी विंडसर ईवी को ड्राइव करने का मौका मिला और हमनें ये जानने की कोशिश की कि आखिर सिंगल चार्ज में कितनी रेंज दे सकती है। क्या रहे इसके नतीजे? जानिए आगे:

बैटरी पैक 

38 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर्स की संख्या

1

पावर 

136 पीएस 

टॉर्क 

200 एनएम 

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी I+II)

332 किलोमीटर 

टेस्ट करने के बाद मिली असल रेंज

260 किलोमीटर

एमजी का दावा है कि विंडसर ईवी की एमआईडीसी (पार्ट I+II) के अनुसार 332 किलोमीटर की रेंज देती है। हालांकि,रियल वर्ल्ड कंडीशन में ये क्रॉसओवर कार 260 किलोमीटर की रेंज दे देती है जो कि दावाकृत रेंज से 70 किलोमीटर कम है। 

विंडसर ईवी के साथ एमजी ने बैटरी रेंटल ऑप्शन भी पेश किया है जिससे ग्राहक व्हीकल कीमत से अलग बैटरी के लिए 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर ही देनें होंगे। ओनर्स को इसकी बैटरी को हर 1,500 किलोमीटर पर रिचार्ज कराना होगा। 

एमजी विंडसर ईवी फीचर्स 

एमजी विंडसर ईवी के इंटीरियर में कंफर्ट और कनेक्टिविटी दोनों ही मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में  वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाली 15.6 इंच की टचस्क्रीन, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक 9-स्पीकर इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक ग्लासरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं जबकि इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत कोई फीचर नहीं दिया गया है। 

कीमत और कंपेरिजन

विंडसर ईवी को टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता से है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience