• English
  • Login / Register

नई हुंडई वरना का डिजाइन स्केच हुआ जारी, 21 मार्च को होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 20, 2023 07:05 pm | सोनू | हुंडई वरना

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

नई वरना पहले से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा स्टाइलिश होगी

New Hyundai Verna front design sketch

  • हुंडई 21 मार्च को भारत में नई वरना को लॉन्च करेगी।
  • इसमें बड़ी टचस्क्रीन और एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलेगी।
  • भारत में यह हुंडई ग्रुप के नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस पहली कार होगी।
  • यह केवल पेट्रोल इंजन में आएगी और इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
  • इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई मोटर्स भारत में 21 मार्च को नई वरना को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस सेडान कार की बुकिंग लेना पहले ही शुरू कर दिया था और अब हुंडई ने इसका नया डिजाइन स्केच जारी किया है।

नई हुंडई वरना की फोटो पर गौर करें तो इसके आगे और साइड वाले हिस्से का डिजाइन देखने को मिला है। नई वरना में पैरामेट्रिक जेवल डिजाइन वाली ग्रिल दी गई है, कुछ ऐसा ही लेआउट नई ट्यूसॉन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध सातवीं जनरेशन एलांट्रा में भी मिलता है। अन्य डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें लंबी एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जो कार के आगे वाले हिस्से में एक सिरे से शुरू होकर दूसरे सिरे तक फैली हुई है। इसके बंपर पर एडीएएस रडार और थ्री-पीस हेडलाइट यूनिट दी गई है।

New Hyundai Verna side design sketch

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां कई शार्प लाइन और स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है और ऐसा लग रहा है कि इसकी लंबाई को बढ़ाया गया है। पीछे वाले हिस्से का साफ लुक सामने नहीं आया है। इससे पहले जारी हुए टीजर इमेज के अनुसार इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया गया है जो नई एलांट्रा जैसा ही है।

हुंडई ने इसके केबिन का स्केच अभी तक जारी नहीं किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई वरना कार में मौजूदा मॉडल वाले फीचर मिलना जारी रह सकते है। इसमें बड़ी टचस्क्रीन यूनिट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी जा सकती है। मौजूदा मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, सिंगल पैन सनरूफ और पडल शिफ्टर्स जैसे फीचर मिलते हैं।

नई वरना पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा, जिसके तहत इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।

नई हुंडई वरना में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा। यह हुंडई कार दो पेट्रोल इंजन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (115पीएस/144एनएम) और नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (शायद 159पीएस/253एनएम) में मिलेगी। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

2023 Hyundai Verna Connected Tail Lamps

नई हुंडई वरना चार वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स और एस (ओ) में मिलेगी। हमारा मानना है कि नई सेडान की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला नई होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस, मारुति सियाज और स्कोडा स्लाविया से होगा।

was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience