नई महिंद्रा एक्सयूवी500 के इंटीरियर से जुड़ी जानकारियां आई सामने
प्रकाशित: नवंबर 27, 2019 07:57 pm । nikhil । महिंद्रा एक्सय ूवी700
- 498 Views
- Write a कमेंट
वर्तमान में महिंद्रा सेकेंड-जनरेशन एक्सयूवी500 पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। हाल ही में एक बार फिर इसके टेस्टिंग मॉडल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि, कार को पुरी तरह से कवर किया हुआ है। मगर फिर भी कार के इंटीरियर से जुड़ी कई जानकारियों का खुलासा हुआ है।
नई महिंद्रा एक्सयूवी500 के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम का लेआउट आपको किया सेल्टोस की याद दिलाएगा। इसमें भी सेल्टोस की तरह इंस्ट्रूमेंट और इंफोटेनमेंट को एक ही केसिंग में दिया गया है। उम्मीद है कि इसमें नई सेंगयॉन्ग कोरानड़ो के जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया जाएगा।
नई एक्सयूवी500 में सेंट्रल एसी वेंट्स को टचस्क्रीन यूनिट के नीचे पोज़िशन किया गया है। कार के इंटीरियर की फोटो पर गौर करने पर आप पाएंगे कि इसमें एसी कंट्रोल्स के अलावा कोई अन्य फिजिकल बटन नहीं दिए गए हैं। ऐसे में संभावना है कि इसमें भी एमजी हेक्टर की तरह अधिकांश फंक्शन इंफोटेनमेंट से ही कंट्रोल होंगे।
इसके अलावा, एक्सयूवी500 के इस नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न में नई डिज़ाइन का बॉटम-फ्लैट स्टीयरिंग व्हील और डोर हैंडल भी दिए गए हैं।
बात की जाए मैकेनिकल बदलावों की तो, 2020 महिंद्रा एक्सयूवी500 में बीएस6 नॉर्म्स का पालन करने वाले 2.0-लीटर के नए पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे।
महिंद्रा ने अब तक इसके लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन अनुमान है कि इसे 2020 की दूसरी छमाही तक उतारा जाएगा। नई एक्सयूवी500 की कीमत इसके मौजूदा मॉडल (12.22-18.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम मुंबई) के लगभग बराबर रहने की उम्मीद हैं। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, जीप कंपास और टाटा हैरियर के अपकमिंग 7-सीटर वर्ज़न (ग्रेविटास) के साथ होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful