किया एसयूवीज पर कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 09, 2021 03:52 pm । स्तुतिकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

​​​​​​

  • किया सॉनेट की प्राइस 6.79 लाख रुपए से 13.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।  

  • किया सेल्टोस की कीमत 9.89 लाख रुपए से शुरू होकर 17.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

  • सोनेट जीटीएक्स+ वेरिएंट (7-स्पीड डीसीटी के साथ) का वेटिंग टाइम सबसे कम है। 

  • सेल्टोस एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन (1.5-लीटर पेट्रोल और 6-स्पीड एमटी के साथ) पर सबसे कम वेटिंग पीरियड चल रहा है।  

किया इंडिया के लाइनअप में फिलहाल तीन मॉडल्स मौजूद हैं जिनमें से दो एसयूवी कारें हैं - सोनेट और सेल्टोस।  लॉन्चिंग के दौरान यह दोनों ही कारें अपने-अपने सेगमेंट में अलग ही छाप अलग छोड़ने में कामयाब रही। सेल्स चार्ट में तब से लेकर अब तक भी इन दोनों ही कारों के मासिक सेल्स आंकड़ें काफी अच्छे रहते हैं। इसी के फलस्वरुप इन एसयूवीज ने पावरट्रेन ऑप्शंस के अनुसार अपने वेटिंग पीरियड को बढ़ा दिया है। यहां देखें किया की किस कार पर कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड -

किया सोनेट 

इंजन 

ट्रांसमिशन 

वेरिएंट (वेटिंग पीरियड)*

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

आईएमटी 

एचटीके+ (4.5 महीनों तक); एचटीएक्स (2.5 महीनों तक); एचटीएक्स+ (2 महीने तक);  जीटीएक्स + (2 महीने तक)

7-स्पीड डीसीटी 

एचटीके+ (4 महीनों तक); जीटीएक्स+ (2 महीनों तक)

1.2-लीटर पेट्रोल 

5-स्पीड एमटी 

एचटीई ( 5 महीने तक) ; एचटीके (5 महीने तक) ;  एचटीके+ ( 5 महीने तक)

1.5-लीटर डीजल 

6- स्पीड एमटी

एचटीई ( 4 महीनों और 1 हफ्ते तक ); एचटीके (4.5 महीनों तक); एचटीके+ (5 महीनों तक) ;  एचटीएक्स (5 महीनों तक); एचटीएक्स+ (5 महीनों तक);  जीटीएक्स+ (4 महीनों तक)

6-स्पीड एटी 

एचटीके+ ( 5 महीनों तक), जीटीएक्स+ ( 4 महीनों और 1 हफ्ते तक)

यह वेटिंग पीरियड सभी नई बुकिंग पर मान्य हैं। यह लोकेशन व चुने गए कार के कलर ऑप्शन अनुसार अलग-अलग हो सकता है।  इसकी सही जानकारी के लिए नज़दीकी किया डीलरशिप पर संपर्क करें। 

किया सोनेट कार पर 1.5 महीने से लेकर 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसका वेटिंग पीरियड चुनी गई पावरट्रेन पर निर्भर करता है। किया सोनेट कार में तीन इंजन ऑप्शंस मिलते हैं।  इसके 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/115 एनएम) के साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी (100 पीएस/240 एनएम) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स (115 पीएस/250 एनएम) दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : हाई-स्पीड क्रैश टेस्ट में फोक्सवैगन पोलो ने ट्रैक्टर का कर डाला ऐसा हाल,देखें वीडियो

किया सेल्टोस 

इंजन 

ट्रांसमिशन

वेरिएंट (वेटिंग पीरियड)*

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल 

6-स्पीड एमटी

जीटीएक्स (5 महीनों तक), जीटीएक्स+ (5 महीनों तक)

7-स्पीड डीसीटी 

जीटीएक्स+ (4 महीनों तक)

1.5-लीटर पेट्रोल 

6-स्पीड एमटी 

एचटीई  (5 महीनों तक), एचटीके (5 महीनों तक), एचटीके+ (4 महीने और 1 हफ्ते तक), एचटीएक्स (3 महीनों तक), एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन (1 महीने तक)

सीवीटी 

एचटीएक्स (3 महीने तक), एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन (1 महीने और 1 हफ्ते तक)

1.5-लीटर डीजल 

6-स्पीड एमटी 

एचटीई (5 महीनों तक), एचटीके (5 महीनों तक), एचटीके+ (5 महीनों तक), एचटीएक्स (3.5 महीनों तक), एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन (1.5 महीनों तक), एचटीएक्स+ (4 महीनों तक)

6-स्पीड एटी  

एचटीके+ (5 महीनों तक), एचटीएक्स + (4 महीनों तक), जीटीएक्स (2 महीने और 1 हफ्ते तक)

यह वेटिंग पीरियड सभी नई बुकिंग पर मान्य हैं। यह लोकेशन व चुने गए कार के कलर ऑप्शन अनुसार अलग-अलग हो सकता है।  इसकी सही जानकारी के लिए नज़दीकी किया डीलरशिप पर संपर्क करें। 

कॉम्पेक्ट एसयूवी किया सेल्टोस पर तीन हफ्ते से लेकर 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस कार के 1.2-लीटर एचटीएक्स (एनिवर्सरी एडिशन) का वेटिंग टाइम सबसे कम है।  सेल्टोस में तीन इंजन ऑप्शंस 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140पीएस/242 एनएम), 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6- एमटी और सीवीटी का ऑप्शन मिलता है।  जबकि, इसके डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।   

भारत में किया सोनेट की प्राइस 6.79 लाख रुपए से 13.19 लाख रुपए के बीच है। वहीं,  किया सेल्टोस की कीमत 9.89 लाख रुपए से शुरू होकर 17.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।  सेगमेंट में सोनेट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा से है। वहीं, सेल्टोस का कम्पेरिज़न हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो से है। 

यह भी पढ़ें : एमजी मोटर्स ने इस खास तरीके से सेलिब्रेट किया इंटरनेशनल विमन डे

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
N
neeraj
Jul 16, 2022, 11:53:58 AM

Fast delivery kab hoga

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    V
    venugopalan
    Apr 2, 2021, 9:31:04 PM

    Kia has bitten much more they can chew. Somebody should tell them that under promise and over deliver is the name of the game.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      explore similar कारें

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience